12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छता हमारे समाज व पर्यावरण के लिए जरूरी : प्रधानाचार्य

दिल्ली पब्लिक स्कूल में स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर छात्रों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया.

पाकुड़ नगर. दिल्ली पब्लिक स्कूल में स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर छात्रों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया. दो अक्तूबर को गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा. प्रधानाचार्य जेके शर्मा ने कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. यह न केवल हमारे स्वास्थ्य के लिए जरूरी है, बल्कि हमारे समाज और पर्यावरण के लिए भी अहम है. कहा कि हमें अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए नियमित रूप से काम करना चाहिए. इसके लिए हमें सिर्फ सरकार पर निर्भर नहीं रहना चाहिए. हम सबके सहयोग से ही स्वच्छता मिशन सफल हो सकता है. उन्होंने गांधी के वक्तव्य “स्वच्छता में ही ईश्वर का वास है ” को समझते हुए बच्चों से कहा कि हमें अपने घर, स्कूल और समाज में स्वच्छता की महत्ता को समझाना चाहिए. इसके उपरांत छात्र व एनसीसी कैडेट्सों ने शिक्षकों की अगुवाई में स्वच्छता जागरुकता रैली निकाली. रैली सिदो-कान्हू पार्क से शुरू कर शहर का भ्रमण करते हुए विद्यालय परिसर पहुंचकर संपन्न हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें