11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ARA NEWS:डीआइजी की प्लेट लगी शराब लोड गाड़ी के साथ सीआरपीएफ जवान समेत दो गिरफ्तार

डीआइजी की कार में सीआरपीएफ की वर्दी पहन कर शराब की तस्करी कर रहे दो शराब तस्करों को कोईलवर पुलिस ने धर दबोचा है. इनमें से एक सीआरपीएफ का जवान है. यह उपलब्धि कोईलवर थाने को सोमवार की देर शाम मिली है.

कोईलवर (भोजपुर ). डीआइजी की कार में सीआरपीएफ की वर्दी पहन कर शराब की तस्करी कर रहे दो शराब तस्करों को कोईलवर पुलिस ने धर दबोचा है. इनमें से एक सीआरपीएफ का जवान है. यह उपलब्धि कोईलवर थाने को सोमवार की देर शाम मिली है. शराब तस्करों के पकड़े जाने की बाबत अपर थानाध्यक्ष सुभाष कुमार मंडल ने बताया कि सोमवार की शाम तीन बजे के करीब सूचना मिली कि पुलिस डीआइजी का लोगो लगी एक लग्जरी कार में दो लोग पुलिस की वर्दी में हैं. दोनों बनारस से पटना की ओर शराब लेकर जा रहे हैं. सूचना मिलते ही अपर थानाध्यक्ष ने इसकी सूचना पुलिस कप्तान को दी. एसपी के निर्देशानुसार एक छापेमारी टीम का गठन किया गया. इसके बाद कोईलवर थाने की टीम ने थानाध्यक्ष के नेतृत्व में कुल्हड़िया टोल के पास जाल बिछा दिया, तभी आरा की ओर से एक लग्जरी कार आती हुई दिखी. कार के ऊपर रेड-ब्लू कॉशन लाइट वाला फ्लेशर लगा हुआ था, जबकि आगे-पीछे डीआइजी का आसमानी प्लेट पर स्टार लगा लोगो था और उसमें दो लोग सीआरपीएफ की वर्दी में बैठे हुए थे. टोल के पास पहुंचते ही उसे रुकने का इशारा किया गया और तलाशी लेने की कोशिश की गयी, जिस पर पहले तो कार में वर्दी में बैठे दो लोगों ने पुलिस को अपने आप को सीआरपीएफ का जवान बता गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन छापेमारी टीम ने उनकी एक न सुनी. इधर पकड़ी गयी कार को कोईलवर थाना लाया गया, जहां उसकी विधिवत तलाशी ली गयी. तलाशी के दौरान लग्जरी कार से 180 लीटर विभिन्न ब्रांडों की 180 लीटर शराब बरामद की गयी. सीआरपीएफ की दो कमांडो वर्दी, गाड़ी के ऊपर लगी एक फ्लेशर लाइट, गाड़ी के आगे-पीछे लगे डीआइजी के स्टार लगे लोगो, दो मोबाइल फोन, एक सीआरपीएफ का परिचय पत्र, 84 सौ रुपये के साथ एक एटीएम कार्ड बरामद किया गया. इधर पकड़े गये दोनों शराब तस्करों से जब कड़ाई से पूछताछ की गयी, तो उनमें से एक सीआरपीएफ का जवान निकला, जबकि दूसरा उसका चालक था. दोनों ने तस्करी के दौरान सीआरपीएफ की वर्दी पहन रखी थी. डीआइजी का स्टार वाला लोगो लगी कार का इस्तेमाल कर रहे थे. पकड़े गये दोनों युवक पटना जिले के निवासी हैं, जो बनारस से शराब की खेप लेकर पटना की ओर लौट रहे थे. पकड़े गये दोनों शराब तस्करों की पहचान पटना जिले के पितमा नौबतपुर निवासी इंदेश्वरनाथ शर्मा के पुत्र शेखू कुमार के रूप में की गयी है, जबकि एक अन्य नौबतपुर थाना क्षेत्र के ही तिसखोरा निवासी चंद्रदेव वर्मा उर्फ चंदू के पुत्र सतीश कुमार के रूप में की गयी. पकड़ा गया शेखू सीआरपीएफ का जवान है और फिलहाल 122 बटालियन दिल्ली में कार्यरत है. पुलिस ने बताया कि दोनों पेशेवर तस्कर हैं और अक्सर उत्तरप्रदेश के सीमावर्ती इलाकों से शराब लाकर पटना में ऊंची कीमत पर सप्लाइ करते थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें