17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘मोदी ने पूरे देश का पैसा गुजरात भेजा’, पार्टी बनाते ही प्रशांत किशोर का प्रधानमंत्री पर हमला 

Prashant Kishor Attack on PM Modi : जन सुराज की स्थापना के दौरान प्रशांत किशोर ने प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर निशाना साधा.

पूर्व चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बुधवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात में अपने ‘ट्रैक रिकॉर्ड’ से लोगों को प्रभावित करके केंद्र की सत्ता में आए और फिर “पूरे देश की संपत्ति अपने गृह राज्य में हस्तांतरित कर दी.” साल 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी का प्रचार अभियान संभालने वाले ‘आई-पैक’ के संस्थापक किशोर ने राजनीतिक पार्टी जन सुराज पार्टी की शुरुआत के अवसर पर आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री पर तीखा हमला बोला.

26
‘मोदी ने पूरे देश का पैसा गुजरात भेजा’, पार्टी बनाते ही प्रशांत किशोर का प्रधानमंत्री पर हमला  3

ऐसा लगता है कि पूरे देश का पैसा गुजरात चला गया- प्रशांत

किशोर ने आरोप लगाया, “आप और मेरे जैसे लोगों ने मोदी के भाषणों को सुनकर उन्हें वोट दिया, क्योंकि ऐसा लगा था कि उन्होंने गुजरात के विकास के लिए बहुत कुछ किया है. गुजरात वास्तव में प्रगति कर रहा है. ऐसा लगता है कि पूरे देश की संपत्ति गुजरात में चली गई है, जहां हर गांव में कारखाने लगाए जा रहे हैं. बिहार से लोग रोजगार की तलाश में गुजरात जा रहे हैं.” किशोर ने जोर देकर कहा कि लोगों को सरकारों से वही मिलता है जिसके लिए उन्होंने चुनावों में वोट दिया था. इस दौरान उन्होंने पूछा, “अगर बिहार के लोगों ने गुजरात के विकास के लिए वोट दिया है, तो उनका खुद का विकास कैसे हो सकता है.”

ये भी पढ़ें : Muslims : बिहार के इन जिलों में रहते हैं सबसे अधिक मुसलमान, इनकी मर्जी के बिना नहीं बन पाता कोई सांसद-विधायक

27
‘मोदी ने पूरे देश का पैसा गुजरात भेजा’, पार्टी बनाते ही प्रशांत किशोर का प्रधानमंत्री पर हमला  4

जन सुराज के मंच से लालू-नीतीश की तारीफ

किशोर ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजद) के करीब 15 साल के शासन का जिक्र करते हुए कहा, “आपने सामाजिक न्याय और गरीबों के सम्मान के नाम पर लालू जी को वोट दिया. और कोई भी इस बात से इनकार नहीं कर सकता कि उनके शासन के दौरान गरीबों को सम्मान के साथ जीने का अधिकार मिला, भले ही कानून-व्यवस्था चरमरा गई और आर्थिक प्रगति रुक गई.” उन्होंने कहा, “इसी तरह, आपने बेहतर सड़कों और बिजली की उम्मीद में नीतीश को वोट दिया था. उन्होंने ये काम करके दिखाया. यह दूसरी बात है कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर के प्रति उनका जुनून बिजली उपभोक्ताओं की कमर तोड़ रहा है.”

ये भी पढ़ें : Patna Metro : पटना में इस दिन दौड़ेगी बिहार की पहली मेट्रो, जानें किन जगहों पर रहने वाले लोगों को मिलेगा फायदा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें