सूर्यगढ़ा. चेंबर ऑफ कॉमर्स इकाई सूर्यगढ़ा का एक पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को विद्युत कार्यालय सूर्यगढ़ा पहुंचकर विद्युत सहायक अभियंता अरविंद कुमार से मिलकर सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र में व्याप्त विद्युत संबंधी समस्याओं पर बात कर उसके निदान के लिए आग्रह किया. चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधिमंडल ने सहायक विद्युत अभियंता से उपभोक्ताओं के स्मार्ट मीटर संबंधी शिकायत के समाधान, बाजार में अक्सर होने वाली बिजली ट्रिपिंग को लेकर ट्रांसफॉर्मर में स्विच लगाने का आग्रह, हाई टेंशन तार को केबल से बदलने ताकि बाजार में होने वाली किसी भी तरह की होने वाली दुर्घटना से बचाव किया जा सके. सूर्यगढ़ा नगर परिषद में आने वाले विद्युत संबंधी फॉल्ट की मरम्मति के लिए तत्काल प्रभाव से मानव बल बहाल किया जाय तथा सूर्यगढ़ा फीडर को अलग करने की मांग की. जिन मांगों को लेकर सहायक विद्युत अभियंता ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त करते हुए बताया कि सारी मांगे महत्वपूर्ण हैं तथा इसपर जल्द ही आवश्यक कार्रवाई के लिए प्रयास किया जायेगा. प्रतिनिधिमंडल में चेंबर ऑफ कॉमर्स सूर्यगढ़ा इकाई के अध्यक्ष आलोक अग्रवाल, सचिव प्रेम महाजन, उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार केडिया उर्फ पप्पू केडिया, सदस्य विमल वर्मा शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है