16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़ी बिशनपुर से महिला तस्कर गिरफ्तार, सात शराबी भी धराये

छापेमारी के दौरान टाउन थाना क्षेत्र के गढ़ी बिशनपुर से एक महिला शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है.

लखीसराय. जिला उत्पाद पुलिस द्वारा सोमवार की शाम से मंगलवार तक की गयी छापेमारी के दौरान टाउन थाना क्षेत्र के गढ़ी बिशनपुर से एक महिला शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. जबकि सात शराबी को भी पकड़ा गया है. उत्पाद विभाग के एवं निरीक्षक गुड्डू कुमार से मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार टाउन थाना क्षेत्र के गढ़ी विशनपुर वार्ड 11 के लालु मांझी की पत्नी सह शराब तस्कर पूजा देवी को तीन लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. जबकि सूर्यगढ़ा मानिकपुर भटरा मोड़ से कजरा थाना क्षेत्र के माधोपुर ग्राम के स्व. सीताराम साव के पुत्र विजय कुमार साव, मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के किरणपुर निवासी सत्यनारायण महतो के पुत्र किशोर कुमार, खावा चंद्रटोला के सरजीत महतो के पुत्र प्रभात कुमार, पीरीबाजार थाना बरियारपुर से घोघी बरियारपुर निवासी चालो मंडल के पुत्र अमरजीत कुमार, बबुआ बाजार सेस्व अशर्फी साव का पुत्र भूपण साव, टाउन थाना क्षेत्र के संतर मोहल्ला से चितरंजन रोड वार्ड नंबर 11 के मो अख्तर के पुत्र मो एमडी राजा, संतर मोहल्ला वार्ड 13 के श्याम सुंदर साव के पुत्र डब्लू कुमार को शराब के नशे की हालत में पकड़ा गया है. सभी के विरूद्ध उत्पाद थाना में मामला दर्ज कर मेडिकल जांच एवं न्यायिक प्रक्रिया के लिए भेज दिया गया है.

60 लीटर देसी शराब के साथ दो युवक गिरफ्तार

रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत तेतरहाट थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव से गुप्त सूचना के आधार पर एसआई रश्मिरथी ने 60 लीटर देसी शराब के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया. इसकी जानकारी देते हुए तेतरहाट थानाध्यक्ष राजाराम शर्मा ने बताया कि नावाडीह गांव निवासी भोला चौधरी के पुत्र मिथुन चौधरी एवं संटू कुमार को उसके घर से 60 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया एवं शराबबंदी अधिनियम कानून के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें