13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गणित विषय के शिक्षकों का किया गया पोस्टिंग

टीएमबीयू को बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग से गणित विषय में मिले नौ असिस्टेंट प्रोफेसर की पीजी व कॉलेजों में पोस्टिंग कर दी गयी है.

टीएमबीयू को बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग से गणित विषय में मिले नौ असिस्टेंट प्रोफेसर की पीजी व कॉलेजों में पोस्टिंग कर दी गयी है. कुलपति प्रो जवाहर लाल के निर्देश पर रजिस्ट्रार डॉ विकास चंद्र ने मंगलवार को संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है. जारी अधिसूचना के अनुसार असिस्टेंट प्रोफेसर अरशद उज्जमा को जेपी कॉलेज नारायणपुर, मधुसूदन बेरा को पीजी गणित विभाग, बबली कुमारी को मदन अहिल्या कॉलेज नवगछिया, प्रीति कुमारी को एसएम कॉलेज, प्रभात वत्स को मारवाड़ी कॉलेज, पुष्प कुमार राय को टीएनबी कॉलेज, कुंदन कुमार को बीएन कॉलेज, सुबोध कुमार को एसएसवी कॉलेज कहलगांव व विनोद कुमार को मुरारका कॉलेज सुल्तानगंज में पोस्टिंग की गयी है. बता दें कि इससे पहले सभी असिस्टेंट प्रोफेसर का काउंसिलिंग विवि में किया गया था. हालांकि उर्दू व मैथिली विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर की अबतक पोस्टिंग नहीं की गयी है. पोस्टिंग को लेकर असिस्टेंट प्रोफेसर विवि का चक्कर लगा रहे हैं. ————————— टीएमबीयू के स्वास्थ्य सेंटर में महिला चिकित्सक की होगी नियुक्ति टीएमबीयू के स्वास्थ्य केंद्र में महिला चिकित्सक की जल्द नियुक्ति होगी. इसे लेकर पीआरओ ने कुलपति प्रो जवाहर लाल के हवाले से बताया की इस दिशा में पहल शुरू करने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया है. पीआरओ ने बताया की जो महिला डॉक्टर विश्वविद्यालय हेल्थ सेंटर में नियुक्ति चाहती हैं. एक सप्ताह के अंदर आवेदन सह बायोडाटा के साथ कुलपति कार्यालय में जमा कराये. ——————— विवि में रक्तदान शिविर का आयोजन टीएमबीयू के एनएसएस इकाई के बैनर तले मंगलवार को स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के मौके पर विवि कैंपस स्थित कैंटीन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. 12 यूनिट से अधिक रक्त संग्रह किया गया. मौके पर एनएसएस स्वयंसेवकों के अलावा पीजी दर्शनशास्त्र विभाग के विद्यार्थी गौतम कश्यप, विवेक कुमार, रामलखन, राधिका, भरत संतोष, श्रीकांत, गिरीश झा आदि ने रक्तदान किया. विवि के एनएसएस समन्वयक डॉ राहुल कुमार की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें