29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नमकीन स्नैक्स की दो व लेदर पार्क में बैग की एक नयी यूनिट के लिए जगह आवंटित

नमकीन स्नैक्स की दो व लेदर पार्क में बैग की एक नयी यूनिट के लिए जगह आवंटित

-बेला स्थित बियाडा औद्योगिक क्षेत्र में स्नैक्श बनाने वाली कंपनी को 10,890 वर्ग फुट मिली जगह

मुजफ्फरपुर.

जिले के औद्योगिक क्षेत्र में नमकीन स्नैक्स की दो व लेदर बैग की एक नयी यूनिट लगेगी. पटना में बियाडा की ओर से हुए प्रोजेक्ट क्लीयरेंस कमेटी (पीसीसी) की बैठक में मुजफ्फरपुर के लिए तीन नयी इकाइयों के लिए भूमि आवंटन की स्वीकृति दी गयी है. बियाडा के निवेश आयुक्त सह एमडी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में पीसीसी की बैठक हुई थी. इस बारे में बियाडा के डीजीएम रवि रंजन प्रसाद ने बताया कि महवल स्थित लेदर पार्क में एक बैग बनाने वाली कंपनी को जगह आवंटित की गयी है. जो बाहर की कंपनी है. वहीं मोतीपुर स्थित मेगा फूड पार्क में नयी स्नैक्स कंपनी की प्लांट लगेगी. वहीं शहरी क्षेत्र में बेला स्थिति बियाडा औद्योगिक क्षेत्र में बिहार की एक नमकीन स्नैक्श बनाने वाली कंपनी को 10,890 वर्ग फुट जगह आवंटित की गयी है. लेदर व फूड पार्क में प्लग एंड प्ले के तहत कंपनियों को जगह का आवंटन हुआ है. वहीं बेला के लिए कागजी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. ऐसे में कंपनी जल्द ही यूनिट लगाने का काम यूनिट शुरू कर देगी.

लेदर व फूड पार्क के लिए निवेशकों का बढ़ा रुझान

जिले में फिलहाल मोतीपुर स्थिति मेगा फूड पार्क व लेदर पार्क में प्लग एंड प्ले की व्यवस्था शुरू कर दी गयी है. इसके बाद से कंपनियों का रुझान बढ़ा है. हाल में एक नामचीन जूता कंपनी भी अपनी यूनिट लगाने जा रही है. इस योजना के तहत विभाग की ओर से इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार कर दिया जाता है. कंपनियां मशीनों को इंस्टॉल कर उत्पादन शुरू कर देती है. मेगा फूड पार्क में भी एक दर्जन से अधिक यूनिट ट्रायल प्रोडक्शन के करीब पहुंच चुकी है. इसको लेकर लगातार बियाडा की ओर से प्रमोट किया जा रहा है. पीसीसी की बैठक में सूबे में ग्यारह औद्योगिक इकाइयों को भूमि आवंटन प्रदान किया गया, जिसमें प्राकृतिक गैस, खाद्य प्रसंस्करण, कपड़ा और लेदर और आइटी-आइटीइएस क्षेत्र से जुड़ी यूनिट है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें