22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दाखिल-खारिज नहीं रहने पर भी होगा जमीन का सर्वे

दाखिल-खारिज नहीं रहने पर भी होगा जमीन का सर्वे

जिला बंदोबस्त पदाधिकारी ने पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक रैयतों को जमीन से संबंधित कागजात देना होगा, फिर नया खतियान बनेगा प्रतिनिधि, सकरा प्रखंड मुख्यालय स्थित आंबेडकर भवन पर मंगलवार को भूमि सर्वे को लेकर पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई. इसमें जिला बंदोबस्त पदाधिकारी मो फिरोज ने कहा कि दाखिल-खारिज भूमि सर्वे में बाधक नहीं बनेगा. दाखिल-खारिज के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है. दाखिल-खारिज नहीं रहने पर भी जमीन का सर्वे किया जायेगा. रैयतों को जमीन से संबंधित कागजात देना होगा. कहा कि सर्वे में सभी रैयतों का नया खतियान बनेगा. साथ ही प्लाट का नंबर भी नया बनेगा. इसमें गड़बड़ी होने पर आपत्ति लेकर निराकरण भी होगा. उन्होने कहा कि सरकारी जमीन का रैयत के नाम खाता नहीं होगा. साथ ही मठ-मंदिर की भी जमीन का खाता मठ-मंदिर के नाम पर होगा. उन्होंने लोगों से शीघ्र प्रपत्र-2 जमा कराने की अपील की. मुखिया राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि गांव स्तर पर अपने हिस्सा की जमीन बेचकर लोग बची हुई जमीन का बराबर बंटवरा चाह रहे हैं. इसी को लेकर विवाद हो रहा है. मुखिया बबीता कुमारी ने बताया कि विशुनपुर बघनगरी गांव में अवैध रूप से पर्चा बनाकर दर्जनों एकड़ सरकारी जमीन पर भू-माफिया का कब्जा है. बैठक में जिला पार्षद अनिल कुमार, पूर्व मुखिया महेश शर्मा, मुखिया सच्चिदानंद ठाकुर, मुखिया दिनेश पुष्पम, मुखिया सुभाष चंद्र दास, सरपंच राकेश कुमार मिश्रा, पूर्व मुखिया सीताराम राय, पैक्स अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, उपप्रमुख मदन प्रसाद सिंह, बीडीओ मनोज कुमार, कानूनगो आमीर एकबाल, सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी मुकुल झा, प्रभारी ललन कुमार, नोडल पदाधिकारी रवींद्र कुमार सिंह, शिविर प्रभारी अर्चना चौधरी आदि ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Muzaffarpur News : यहां मुजफ्फरपुर से जुड़ी हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें