13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीटी रोड पर खड़े ट्रक में टकरायी कार, युवक की मौत, तीन घायल

स्थानीय थाना क्षेत्र के चिलबिली गांव के पास मंगलवार की अहले सुबह एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार में सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, कार में सवार तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.

कुदरा. स्थानीय थाना क्षेत्र के चिलबिली गांव के पास मंगलवार की अहले सुबह एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार में सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, कार में सवार तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. दुर्घटना की सूचना पर पहुंची थाने की पुलिस व स्वास्थ्य विभाग के एंबुलेंस से सभी घायलों व शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां घायलों काे प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत में देख सदर अस्पताल भभुआ रेफर किया गया. यहां से प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया. मृतक औरंगाबाद जिले के हसपुरा थाना क्षेत्र के बाघाकोल गांव के बबन कुमार सिंह का 25 वर्षीय पुत्र प्रवीण कुमार राय बताया जाता है. जबकि, इसी गांव के घायल सिकंदर कुमार, सुजीत कुमार व सोनू कुमार का इलाज ट्राॅमा सेंटर वाराणसी में किया जा रहा है. वहीं, मृतक के परिजनों के कुदरा थाना पहुंचने पर शव को पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजा गया. परिजनों द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, कार सवार सभी लोग वाराणसी से औरंगाबाद आ रहे थे. प्रवीण अपने पिता के लिए दवा लेकर आ रहे थे, जो वाराणसी से रात में चला था. लेकिन, राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुदरा के चिलबिली के समीप मंगलवार की अहले सुबह अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक में कार की टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि तेज आवाज के साथ चिल्लाने की आवाज पर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंच गये और इसकी सूचना पुलिस को देते हुए सभी लोगों को बाहर निकाल एंबुलेंस की मदद से सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरा भेजा गया. यहां एक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया, जबकि बाकी तीन की स्थिति गंभीर देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद भभुआ सदर अस्पताल व वहां से बेहतर इलाज के लिए तीनों को वाराणसी रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखचे निकल गये. वहीं, खड़े ट्रक भी खिसककर काफी दूर चला गया. इस संबंध में कुदरा थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया खड़े ट्रक में कार के टकराने से एक की मौत हो गयी, जबकि तीन लोग घायल हो गये. शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेजा गया. जबकि, सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें