औरंगाबाद ग्रामीण. जम्होर थाना क्षेत्र के जम्होर गांव में बिजली करेंट की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी. मृतक महिला की पहचान उक्त गांव निवासी पशुपति गुप्ता की पत्नी उषा देवी के रूप में हुई है. घटना मंगलवार की शाम की है. सदर अस्पताल में परिजनों ने बताया कि महिला अपने घर में काम कर रही थी. इसी दौरान बिजली करेंट की चपेट में आने से अचेत हो गयी. जब घर के अन्य सदस्यों ने देखा तो शोरगुल मचाया. शोरगुल की आवाज सुनकर घर के अन्य परिजन व आसपास के लोग जुटे. इसके बाद महिला को आनन-फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जम्होर पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला की स्थिति गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इधर, सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने महिला का नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही परिजन शव से लिपटकर चीत्कार उठे. पता चला कि मृतका का एक पुत्र तेजस्वी कुमार व एक पुत्री रौशनी कुमारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है