छपरा.
दुर्गा पूजा को लेकर शहर के बाजारों में रौनक बढ़ने लगी है. इस साल स्थानीय दुकानदारों को बेहतर कारोबार की उम्मीद है. ऐसे में स्टॉक को भी मेंटेन किया जा रहा है. शहर के सभी प्रमुख थोक व खुदरा बाजारों में दुकानदारों ने डिमांड के अनुरूप स्टॉक मंगा लिया है. दुर्गा पूजा में श्रृंगार प्रसाधन, सजावट की सामग्री, रेडीमेड गारमेंट्स आदि की दुकानों पर अभी से ही भीड़ नजर आ रही है. वहीं फल व किराना मंडियों में भी सुबह से खरीदारों की भीड़ दिख रही है. खासकर ग्रामीण इलाकों से खुदरा दुकानदार शहर के प्रमुख व्यावसायिक मंडियों में खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं. सरकारी बाजार, मौन, गुदरी आदि जगहों पर किराना, फल, सब्जी व मसाला आदि की थोक मंडियां मौजूद हैं. वहीं सुबह में सरकारी बाजार के इलाके में सब्जी का भी एक बड़ा मार्केट लगता है. ऐसे में बाजार खुलते ही इन सभी जगहों पर चहल-पहल बढ़ जा रही है. ऑनलाइन आर्डर से ग्राहकों को दे रहे सुविधा : तेजी से ऑनलाइन मार्केटिंग का चलन बढ़ा है. लोग कई फ्रेंचाइजियों से मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से आर्डर कर अपने घरों तक समान मंगा रहे हैं. ऐसे में स्थानीय दुकानदार भी इस होड़ में पीछे नहीं रहना चाहते. यही कारण है कि शहर के 50 से 60 फीसदी बड़े दुकानदारों ने दुर्गा पूजा के समय स्पेशल ऑफर के साथ ऑनलाइन डिलीवरी की सुविधा भी लोगों को उपलब्ध करायी है. बड़े-बड़े होर्डिंग्स व व्हाट्सएप के माध्यम से अपने दुकान का प्रचार कराया जा रहा है. जिसमें ऑनलाइन ऑर्डर पर मेगा डिस्काउंट की बात बतायी जा रही है. ऐसे में लोग भी घर बैठे आसानी से जरूरत की सामानों को ऑर्डर कर मंगा ले रहे हैं. स्थानीय दुकानदार पांच से 10 किलोमीटर की रेंज में महज आधे घंटे में डिलीवरी उपलब्ध करा देते हैं. किराना से लेकर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण तक इस समय ऑनलाइन शहर वासियों को उपलब्ध हो जा रहा है. अब छठ तक गुलजार रहेगा बाजार : बाजार अब छठ महापर्व तक गुलजार रहेगा. दुर्गा पूजा के बाद तुरंत दीपावली की तैयारी शुरू हो जायेगी. वहीं धनतेरस को भी जिले में रिकॉर्ड बिक्री की उम्मीद है. पिछले साल धनतेरस में पूरे जिले में 250 करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ था. ऐसे में इस साल भी दुकानदार बेहतर कारोबार की उम्मीद में तैयारी में कोई कमी नहीं रखना चाह रहे हैं. अभी से ही आर्डर लगा दिया गया है. वहीं शहर के कटहरी बाग के ट्रांसपोर्ट नगर में सुबह छह बजे से ही ट्रकों से दूसरे राज्यों से सामान पहुंच रहे हैं. जिसकी अनलोडिंग के लिए यहां काफी भीड़ दिख रही है. छठ महापर्व को लेकर भी दुकानदार अभी से प्लानिंग करने में जुट गये हैं. खिलौने, फूड व रेडीमेड गारमेंट्स की रहेगी डिमांड : दुर्गा पूजा के मेले में इस बार खिलौने, फूड व रेडीमेड गारमेंट्स की खूब डिमांड रहेगी. अभी से ही हथुआ मार्केट, साहेबगंज, मौना आदि इलाकों में लोग पूजा को लेकर नये परिधान की खरीदारी में जुट गये हैं. दुकानदारों द्वारा डिजाइनर कपड़े भी मांगे गये हैं. वहीं बदलते फैशन के साथ इस समय जिस तरह के कपड़े डिमांड में है. उसका स्टॉक अपडेट किया गया है. इसके साथ ही खिलौना व्यवसायियों को भी को भी बेहतर कारोबार की उम्मीद है. शहर के सरकारी बाजार में मौजूद थोक खिलौना मंडी में बड़ा स्टॉक आर्डर किया गया है. दुर्गा पूजा के मेले में खिलौना के खरीदारों की संख्या अधिक होती है. ऐसे में एक से एक आकर्षक खिलौने इस बार बाजार में उपलब्ध रहेंगे. वहीं खाने पीने की चीजों की भी डिमांड दुर्गा पूजा में रहेगी. खासकर शहर में खुले रेस्टोरेंट तथा स्ट्रीट फूड वेंडर लोगों को उनके मनपसंद व्यंजन परोसने की तैयारी में जुट गये हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है