छपरा.
मंगलवार की सुबह सारण जिले के गंडक नदी के तटीय इलाके में रहने वाले लोगों के लिए संकट वाला समय था. क्योंकि बीते 15 जुलाई के गंडक के जलस्तर से काफी ऊंचा जलस्तर हो गया लोगों की सांस टंग गई थी. लेकिन शाम होते होते जलस्तर में कमी होनी शुरू हो गई और करीब एक इंच पानी कम हो गया. इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली. अब नेपाल के तरफ से छोड़ें जाने वाला पानी की मात्रा भी नॉर्मल मोड में आ गई है. अधिकारी बस एक ही बात कर रहे हैं अब जो कुछ भी होगा वह बारिश के ऊपर निर्भर करेगा की नेपाल में कितना बारिश हो रही है या फिर नहीं.मंगलवार की सुबह बीते 15 जुलाई का रिकॉर्ड टूटा
बीते शनिवार से छोड़े गए पानी का असर सारण के विभिन्न प्रखंडों में मंगलवार की सुबह में देखने को मिला, जब जल स्तर बीते 15 जुलाई के 54.68 मी को पार करके 54. 93 मीटर पर हो गया. लेकिन यह ज्यादा देर तक नहीं रहा. शाम में जल स्तर में एक इंच से अधिक की कमी देखी गई. वैसे अभी भी प्रखंडों में रहने वाले लोग दहशत में है. उनके डर का सबसे बड़ा कारण यह है कि पता नहीं नेपाल कब पानी छोड़ दे और स्थिति भयावह हो जाए. प्रशासन अब भी अलर्ट मोड में है और अधिकारियों को अगले दो दिनों तक तक कड़ी नजर रखने का आदेश दिया है. मंगलवार को भी नेपाल के द्वारा 1लाख 33हजार 600क्यूसेक पानी छोड़ा गया. जबकि टोटल डिस्चार्ज गंडक बैराज के द्वारा 129000 क्यूसेक रहा . इसके पहले शनिवार और रविवार को चार लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा गया था. लेकिन बाढ़ नियंत्रण विभाग ने कहा था अब यह कम होते जाएगा इसलिए डरने की जरूरत नहीं है, विभाग की अब बात सही साबित हो रही है. नदियों के जलस्तर में भी कमी आने लगी है. बाढ़ नियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने इसकी पुष्टि की.आंकड़ों में वर्तमान स्थिति
नदी का नाम खतरे का निशान वर्तमान स्थितिगंगा नदी 48.60 48.96गंडक हाजीपुर 50.32 49.41गंडक रेवा 54.41 54.93घाघरा सिसवन 57.04 56.57घाघरा छपरा 53.68 51.22
क्या कहते हैं अधिकारी
पानापुर और आसपास के क्षेत्र में जलस्तर में 1 इंच की कमी देखी गई है. जो पौधे डूबे हुए थे वह दिखने लगे हैं बावजूद मॉनिटरिंग जारी है. जिलाधिकारी के निर्देश पर निरंतर सभी नदियों की मॉनिटरिंग की जा रही है. जल्द स्थिति सामान्य हो जाएगीसंजय कुमार, कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रणडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है