थावे. बिहार के प्रमुख धार्मिक स्थलों में एक थावे में मां सिंहासनी का दरबार नवरात्र को लेकर सज-धज कर तैयार हो चुका है. गुरुवार की सुबह चार बजे से ही मां के मंगला आरती के साथ श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ेगा. नेपाल, यूपी, बिहार के विभिन्न जिलों से आने वाले लाखों भक्तों की आस्था का केंद्र थावे मंदिर है. मंदिर में आने वाले भक्तों को कष्ट नहीं हो, इसके लिए प्रशासन के स्तर पर व्यापक तैयारियां की गयी हैं. नवरात्र में वीआइपी दर्शन पर रोक लगायी जा चुकी है. महिला व पुरुषों के लिए अलग-अलग कतार लगेगी. यहां भक्तों की सुरक्षा के लिए पुलिस फोर्स की तैनाती की गयी है. मजिस्ट्रेट के अलावा महिला व पुरुष जवानों के साथ एनसीसी व स्काउट के छात्रों को लगाया गया है, मंदिर में आसानी से दर्शन हो, इसके लिए वरीय अधिकारी भी तैनात होंगे. पूजा शुरू होने के पूर्व बुधवार को प्रभारी डीएम कुमार निशांत, पुलिस कप्तान अवधेश दीक्षित, एसडीओ डॉ प्रदीप कुमार के साथ पहुंच कर मंदिर की सुरक्षा को भी जांचेंगे. मंगलवार को हुई बैठक में सदर एसडीओ डॉ प्रदीप कुमार, एसडीपीओ प्रांजल, सीओ रवि भूषण गौरव, थाना प्रभारी धीरज कुमार, समिति के सदस्य दिलीप सिंह, ओमप्रकाश राय, तारकेश्वर प्रसाद, पं संजय पांडेय, मंदिर के प्रबंधक अमरेंद्र दुबे शामिल रहे. बैठक में कई निर्णय लिये गये. मंदिर की साफ- सफाई के लिए नगर पर्षद को निर्देश दिया. कैंपस में मैट बिछवा कर उसपर हर घंटे पानी गिराने को कहा गया ताकि श्रद्धालुओं के पैर नहीं जले. पीने के पानी का इंतजाम बेहतर हो, इसका निर्देश दिया गया. एसडीओ ने कहा कि आने वाले भक्तों को अगर कष्ट होगा, तो वे दोबारा नहीं आयेंगे. इसलिए हमें भक्तों को बेहतर व्यवस्था दें ताकि वे हर बार आएं, पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने के लिए यहां के पुजारी, दुकानदारों व प्रशासन के लोगों की बड़ी भूमिका है. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राहुल धर दुबे को निर्देश दिया गया है कि मंदिर की सफाई का काम हर घंटे कराया जाये. मंदिर कैंपस की सफाई के लिए अलग से सफाई मजदूरों को लगाया जाये. एसडीओ ने कहा कि मंदिर के पूरे परिसर में लाइटिंग का इंतजाम कराया गया है. गोलंबर से ही मंदिर को सजाया जायेगा. मंदिर परिसर के दुकानदारों से एसडीओ ने कहा कि आप लोग मंदिर परिसर को साफ- सफाई रखने में सहयोग करें. मंदिर कैंपस में प्लास्टिक के उपयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. अगर कोई प्लास्टिक में प्रसाद बेचते हुए पकड़ा गया, तो तत्काल प्रभाव से जुर्माना लगाया जायेगा. बगैर आइकार्ड के मंदिर नहीं घुसेंगे पुजारी मंदिर में इंट्री के लिए पुजारियों को लिए आइकार्ड जारी किया गया है. दो पुजारियों को एक साथ गर्भगृह में इंट्री होगी. मंदिर के गर्भगृह के पास श्रद्धालुओं से पूजा कराने वालों को हटा दिया गया है ताकि भक्त मां के दर्शन और पूजा आसानी से कर सकें. भक्त मंदिर के अंदर तक इंट्री कर आराम से दर्शन कर महिला एक तरफ तो दूसरी गेट से पुरुष निकल जायेंगे. मां के दिव्य दर्शन हो इसके लिए पुख्ता इंतजाम किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है