24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वृद्धजनों के अधिकारों का संरक्षण व देखभाल जिले की प्राथमिकताओं में शामिल : डीएम

अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर डीएम अलंकृता पांडे द्वारा भारत सरकार के, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, नई दिल्ली के निर्देशो के आलोक में अटल व्यो अभ्युदय योजना अंतर्गत संचालित वृद्धाश्रम के नए भवन का उद्घाटन किया. यह भवन मल्लहचक मोड़, पानी टंकी, शांति नगर में अवस्थित है.

जहानाबाद नगर. अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर डीएम अलंकृता पांडे द्वारा भारत सरकार के, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, नई दिल्ली के निर्देशो के आलोक में अटल व्यो अभ्युदय योजना अंतर्गत संचालित वृद्धाश्रम के नए भवन का उद्घाटन किया. यह भवन मल्लहचक मोड़, पानी टंकी, शांति नगर में अवस्थित है.

इस अवसर पर एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. वृद्धाश्रम का संचालन पूर्व में राजा बाजार स्थित भवन में संचालित था. जिला पदाधिकारी के अध्यक्षता में, वृद्धजनों के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए वृद्धाश्रम को नये भवन में स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया था एवं मंगलवार के दिन नये भवन का उद्घाटन जिला पदाधिकारी के द्वारा किया गया. इस अवसर पर उपस्थित वृद्धजनों, पदाधिकारियों अन्य सम्मानित अतिथियों को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने वृद्धजनों को आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन तत्परता के साथ उनके अधिकारों को संरक्षित रखने, उनके आवश्यकताओ एवं अन्य सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है एवं यदि किसी भी तरह की कठिनाई का सामना उन्हें करना पड़ता है तो वह सीधे जिला प्रशासन के समक्ष अपनी बात रख सकते हैं. जिला पदाधिकारी के द्वारा सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा को वृद्धाश्रम के संचालन में आने वाली कठिनाइयां के निष्पादन में त्वरित कार्यान्वन करने का निर्देश भी दिया गया. साथ ही मापदंडों के अनुसार वृद्धाश्रम संचालित हो इसके लिए अनुश्रवण का भी निर्देश दिया गया. साथ ही कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद्, जहानाबाद को निदेश दिया गया कि वृद्धाश्रम के रास्ते को जल-जमाव से मुक्त करते हुए गली की मरम्मति करायेंगे.इस अवसर पर जिला पदाधिकारी के समक्ष वृद्धजनों के द्वारा केक काटा गया एवं वृद्धजनों में बाल सुलभ मुस्कुराहट साफ- साफ दृष्टिगोचर हुई. वृद्धाश्रम के वृद्धजनों के लिए मेडिकल कैंप का भी आयोजन किया गया, जिसमे स्वास्थ्य संबंधी जांच की गयी, साथ ही कैंसर की शुरुआती जांच भी की गई है.वृद्धाश्रम में अभी 22 वृद्धजन आवासित है, जिनमें 8 महिलाएं एवं 14 पुरुष है. बहुदा, विपरीत परिस्थितियों में समाज में अपने ही परिवार के द्वारा परित्यक्त, आवासन एवं देखभाल की सुविधा से वंचित, ये वृद्ध अब वृद्धाश्रम में बेहतर जीवन गुजार रहे हैं.

इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ देवेंद्र प्रसाद, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा, पूनम कुमारी, माता-पिता भरण पोषण अधिनियम के तहत गठित जिला स्तरीय कमेटी के सदस्य संतोष कुमार श्रीवास्तव, ज्योति मनी एवं अन्य सम्मानित प्रतिनिधि एवं वृद्धाश्रम के संचालक एंव अन्य कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें