24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारसोई में स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में राजद ने दिया धरना

राजद कार्यकर्ताओं ने स्मार्ट मीटर के माध्यम से लोगों का आर्थिक दोहन करने का लगाया आरोप

बारसोई. स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में मंगलवार को राजद कार्यकर्ताओं ने बारसोई प्रखंड मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया. जिसका नेतृत्व बारसोई राजद प्रखंड अध्यक्ष दिलीप राय ने किया. संचालन मुनहसिर हसन ने किया. मौके पर मुख्य रूप से महेश कुमार भगत, जमील अख्तर आदि राजद कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

स्मार्ट मीटर के खिलाफ राजद ने दिया धरना

हसनगंज. प्रखंड मुख्यालय स्थित क्रीड़ा खेल मैदान में राजद ने स्मार्ट मीटर द्वारा गरीबों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय धरना का आयोजन किया. अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष श्रीलाल उरांव ने किया. पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री डॉ राम प्रकाश महतो, राजद प्रखंड अध्यक्ष श्री लाल उराव, प्रदेश प्रतिनिधि कांग्रेस के दिलीप विश्वास, पूर्व समिति प्रतिनिधि सदानंद तिर्की, युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष बिनोद यादव आदि ने कहा स्मार्ट मीटर पूरे बिहार में लगा है गरीबों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. मौके पर कलाम, कांग्रेस नेता बसरुद्दीन, संजय मंडल, अमित कुमार मंडल, मोजम्मिल, जोगी उरांव, सिराजुल हाल, लक्षण उरांव, रेशम लाला उरांव, आशीष यादव, सूरज यादव, सूर्य नारायण, अमित कुमार विश्वास, सलाउद्दीन, दिलीप ऋषि आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

स्मार्ट मीटर से गरीबों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ राजद ने दिया धरना

कोढ़ा. राजद ने कोढ़ा प्रखंड मुख्यालय परिसर में प्रखंड अध्यक्ष दीपक कुमार दास की अगुवाई में स्मार्ट मीटर के खिलाफ एक दिवसीय धरना दिया. मौके पर प्रखंड उपाध्यक्ष मुजम्मिल हक, रोशन कुमार पोद्दार, जिला सचिव जगत नारायण सिंह, धीरज कुमार सिंह, प्रधान महासचिव शंभू दास, मृत्युंजय रजक, जितेंद्र चौरसिया, रंजीत पूर्वे, मनीर आलम, राजकुमार यादव, नितेश कुमार, नवीन कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें