कटिहार. कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के सौजन्य से जिला प्रशासन के तत्वावधान में आयोजित जिला युवा महोत्सव में युवा कलाकारों ने अपने अपनी प्रतिभा का उम्दा प्रदर्शन किया. स्थानीय टाउन हॉल व नगर निगम के प्रशाल भवन में आयोजित इस कार्यक्रम चयनित कलाकारों ने नाटक, एकांकी सहित विभिन्न विधाओं में अपने कला कौशल का बेहतर प्रदर्शन किया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में निर्णायक मंडल व प्रबंधन समिति में शामिल कंचन कुमारी, उमेश प्रसाद, अंतरा चक्रवर्ती, देवोश्री राय, राहुल कुमार रजक, सितारा प्रवीण, सुमित स्वरूप, आनंद कुमार, वरीय उप समाहर्ता सह कला, संस्कृति व पुरातत्त्व पदाधिकारी सदफ आलम का सराहनीय योगदान रहा है. निर्णायक मंडल की ओर से कलाकारों के प्रदर्शन के आधार पर परिणाम की घोषणा की गयी. इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सभी कलाकार आगामी राज्य स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता में कटिहार जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे. राज्य स्तर में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कलाकार के दलों को राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले राष्ट्रीय युवा महोत्सव ने भागीदारी का में मौका मिलेगा. वरीय उप समाहर्ता सह सह कला संस्कृति पदाधिकारी सदफ आलम ने युवा महोत्सव प्रतियोगिता का शांतिपूर्ण रूप से सफलतापूर्वक संपन्न कराने पर सभी सहयोगी एवं निर्णायक मंडल को साधुवाद दिया. जिला युवा महोत्सव के एकल लोकगीत में कटिहार प्रखंड के अपूर्वा रतन पोद्दार ने प्रथम स्थान हासिल किया है. जबकि समेली के रेखा कुमारी को द्वितीय व कोढ़ा के रिया कुमारी को तृतीय स्थान हासिल हुआ है. समूह लोकनृत्य में कोढ़ा प्रथम स्थान, समेली द्वितीय एवं हसंनगंज तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है. शास्त्रीय गायन में केशव कुमार प्रथम हासिल किया है. इस विधा में सोनु कुमार राम द्वितीय एवं अपूर्वा पाठक तृतीय स्थान हासिल किया है. एकांकी लघु नाटक में कोढ़ा प्रखंड, एकल लोकनृत्य में कोढ़ा के गुड्डू कुमार राय, और शास्त्रीय वादन में अभिषेक कुमार (गिटार), बिक्रम कुमार (तबला), मुकेश कुमार (नाल) के लिए चयन किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है