13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ पीड़ितों को प्लास्टिक नहीं मिलने पर नाराज हुए डीएम

डीएम अनिल कुमार ने मंगलवार को सिमरिया पंचायत के भंगिया, कुमहिया आदि गांवों सहित वार्ड संख्या 11 के बाढ़ पीड़ितों का जायजा लिया.

जोकीहाट. डीएम अनिल कुमार ने मंगलवार को सिमरिया पंचायत के भंगिया, कुमहिया आदि गांवों सहित वार्ड संख्या 11 के बाढ़ पीड़ितों का जायजा लिया. बाढ़ पीड़ितों के नाम पर करीब ढाई सौ प्लास्टिक सीट सिमरिया पंचायत के मुखिया व समिति को वितरण के लिये सीओ नजमुल हसन ने मुहैया कराया था. लेकिन पीडितों ने प्लास्टिक नहीं मिलने की बात डीएम से कही. राहत सामग्री के रूप में प्लास्टिक पीडितों को नहीं मिलने पर डीएम ने सिमरिया पंचायत के मुखिया पति अख्तर व संबंधित वार्ड के वार्ड सदस्य सहित हल्का कर्मचारी व अन्य कर्मचारियों को फटकार लगायी. डीएम ने सीओ, हल्का कर्मचारी सहित सभी कर्मचारियों को कहा कि राहत के नाम पर शीघ्र ही बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरण कीजिए. लापरवाही बरतने वाले कोई भी हो बख्शे नहीं जाएंगे. डीएम ने कहा कि जो अधिक प्रभावित हैं उन्हें पहले दे दीजिये, बाद में फिर अन्य लोगों को दीजिये. तीन दिन बाद भी प्लास्टिक वितरण नहीं करना जांच का विषय है. सीओ नजमुल हसन ने बताया कि करीब ढाई सौ लोगों के लिये प्लास्टिक मुखिया प्रतिनिधि व समिति सदस्य के कहने पर दिया गया था लेकिन प्लास्टिक वितरण नही किया गया है. डीएम साहब के बाढ़ पीड़ितों से पूछताछ में मामला सामने आया. डीएम ने इस दौरान बाढ़ पीड़ितों व ग्रामीणों से बाढ़ से होने वाली क्षति का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि प्रशासन बाढ़ पीड़ितों के हित के लिये कटिबद्ध है. साथ में एसडीएम अनिकेत कुमार भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें