शहरी क्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाएं नहीं थम रही हैं. सोमवार से मंगलवार के बीच भागलपुर शहरी क्षेत्र के दो थानों में बाइक चोरी के कुल तीन मामले दर्ज किये गये हैं. जोगसर थाना क्षेत्र के रजिस्ट्री ऑफिस के मुख्य गेट से 30 सितंबर की दोपहर तिलकपुर सुल्तानगंज के रहने वाले रंजीत कुमार की बाइक चोरी हो गयी. वहीं बरारी थाना क्षेत्र के नौलखा कोठी के समीप एक निजी नर्सिंग होम के बाहर से खुटाहा निवासी रंजीत कुमार की बाइक विगत 28 सितंबर को चोरी हुई थी. इस संबंध में उन्होंने बरारी थाना में केस दर्ज कराया है. बरारी थाना क्षेत्र के घूरनपीर बाबा चौक के समीप ही रेस्टोरेंट चलाने वाले शिवम पटेल की बाइक विगत 29 सितंबर की शाम चोरी हो गयी थी. इस संबंध में भी उन्होंने बरारी थाना में केस दर्ज कराया है. आर्म्स एक्ट का आरोपित गिरफ्तार जोगसर थाना में कुछ माह पूर्व दर्ज आर्म्स एक्ट के मामले के आरोपित दिलीप पासवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद उसे थाना लाया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में आरोपित की पत्नी दो कारतूस लेकर थाना पहुंची थी और अपने पति का होने का दावा करते हुए पति के विरुद्ध केस दर्ज कराया था. उक्त मामले में जमानती धारा होने को लेकर आरोपित को बेल बांड पर छोड़ने को लेकर वरीय अधिकारियों से अनुमति लेने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है