Madhubani News. मधुबनी. फाइलेरिया के फोर्थ स्टेज या उससे ऊपर फाइलेरिया से पीड़ित 20 मरीजों को मंगलवार को रहिका प्रखंड के टीपीसी भवन में मेडिकल बोर्ड द्वारा दिव्यांगता प्रमाण पत्र दिया गया. इसमें 12 मरीज फोर्थ स्टेज और इससे ऊपर के शामिल थे. जिन्हे योजना के रूप में 400 रुपये की सहायता राशि प्रतिमाह दी जाएगी. रहिका प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शंकर कुमार ने कहा कि फाइलेरिया (हाथी पांव ) से ग्रसित मरीज को 7 श्रेणी में बांटा गया है. चौथी श्रेणी या चौथी श्रेणी से ऊपर के मरीजों को ही दिव्यांगता प्रमाण पत्र के आधार पर योजना का लाभ देने का प्रावधान है. वैसे मरीज मरीज किसी भी नजदीकी सीएसएसी सेंटर पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या अपने निकटवर्ती अस्पताल से संपर्क कर सकते हैं. इसके बाद मेडिकल बोर्ड द्वारा जांच कर दिव्यांगता प्रतिशत दिया जाता है. इसके आधार पर उन्हें सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है. उन्होंने कहा कि आमतौर पर फाइलेरिया के दो तरह के मरीज होते हैं जिसमें एक हाथी पांव व दूसरा हाइड्रोसील के मरीज होते हैं. हाइड्रोसील के मरीजों का नि:शुल्क ऑपरेशन फाइलेरिया क्लीनिक में किया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है