Madhubani News. मधुबनी. कलश स्थापन के साथ शारदीय नवरात्र की शुरुआत 3 अक्टूबर से होगी. जो 12 अक्टूबर तक चलेगी. जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों की बाजारों में शनिवार को शारदीय नवरात्र में मां दुर्गा की आराधना के लिए लोग पूजन सामग्री की खरीदारी करते दिखे लोग. जिससे बाजारों में खूब चहल-पहल दिखी. देवी दुर्गा की आराधना के लिए जगह-जगह बनाये जा रहे पूजा पंडालों का निर्माण अंतिम चरण में है. मूर्तिकार मंदिरों व पूजा पंडालों में देवी दुर्गा सहित अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं. शहर के सप्तेश्वरी दुर्गा मंदिर, गिलेशन बाजार दुर्गा मंदिर, गंगासागर परिसर स्थित दुर्गा स्थान, आदर्शनगर दुर्गा स्थान, भौआड़ा दुर्गा स्थान, रहिका स्थित रहिकेश्वरी दुर्गा मंदिर में शारदीय नवरात्र की तैयारी पूरी की जा रही है. पहले दिन शैलपुत्री की होगी पूजा शारदीय नवरात्र में देवी दुर्गा की नौ स्वरूप की आराधना करने की परंपरा सदियों से चली आ रही है. इसी परंपरा के अनुरूप 3 अक्टूबर को कलश स्थापन के बाद मां दुर्गा की प्रथम स्वरूप देवी शैलपुत्री की पूजा-अर्चना होगी. धर्मशास्त्रों में कहा गया है कि निष्ठापूर्वक देवी शैलपुत्री की पूजा-अर्चना करने से भक्तों के सभी मनोकामनाएं पूरी होने के साथ सिद्धियों की प्राप्ति होती है. देवी शैलपुत्री की अभयदानी मुद्रा भक्तों का कल्याण करती है. पूजा पंडाल के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य शारदीय नवरात्र के अवसर पर मां दुर्गा की पूजा के लिए प्रशासन ने लाइसेंस लेना अनिवार्य कर दिया है. जिला प्रशासन के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों के पूजा समितियों ने थाना में आवेदन देकर लाइसेंस लेने की प्रक्रिया पूरी करते दिख रहे हैं. पूजा के दौरान सुरक्षा के रहेंगे कड़े प्रबंध डीएम व एसपी के निर्देशानुसार शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में शारदीय नवरात्र के दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं. जगह-जगह पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट व पुलिस बल को तैनात किया जा रहा है. हर आने-जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी. पूजा के दौरान हुड़दंग मचाने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. पूजन सामग्री की खरीदारी में व्यस्त दिखे लोग शारदीय नवरात्र को लेकर बाजारों में चहल-पहल बढ़ गयी है. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के बाजार फल, फूल व पूजन सामग्री से पट गया है. लोग फल-फूल के साथ तील, जौ सहित अन्य पूजन सामग्री की दिनभर जमकर खरीदारी करते दिखे. महंगाई के बावजूद लोगों ने पूजा की रस्म पूरी करने के लिए खूब खरीदारी की. नतीजतन इस व्यवसाय से जुड़े व्यवसायियों की चांदी कट रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है