19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य में बाढ़ को लेकर सीएम ममता चिंतित, फिर डीवीसी पर साधा निशाना

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति को लेकर फिर चिंता व्यक्त करते हुए दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि डीवीसी द्वारा पानी छोड़ने के कारण ही दक्षिण बंगाल डूबा और नेपाल के कोसी नदी से जल छोड़ने से उत्तर बंगाल डूब रहा है. यह 'मैन मेड' बाढ़ है. मंगलवार को मुख्यमंत्री राज्य के दमकल मंत्री सुजीत बोस के नेतृत्व में बने श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब के पूजा मंडप में गयी थीं. लेकिन उन्होंने पूजा मंडप का उद्घाटन नहीं किया, बल्कि वहां से उन्होंने दुर्गोत्सव की शुरुआत की. उन्होंने पूजा मंडप से ही फीता काट कर दुर्गोत्सव का उद्घाटन किया. साथ ही पूजा मंडप परिसर की परिक्रमा कर वहां ढाक बजायी.

कोलकाता.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति को लेकर फिर चिंता व्यक्त करते हुए दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) पर निशाना साधा है.

उन्होंने कहा कि डीवीसी द्वारा पानी छोड़ने के कारण ही दक्षिण बंगाल डूबा और नेपाल के कोसी नदी से जल छोड़ने से उत्तर बंगाल डूब रहा है. यह ”मैन मेड” बाढ़ है. मंगलवार को मुख्यमंत्री राज्य के दमकल मंत्री सुजीत बोस के नेतृत्व में बने श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब के पूजा मंडप में गयी थीं. लेकिन उन्होंने पूजा मंडप का उद्घाटन नहीं किया, बल्कि वहां से उन्होंने दुर्गोत्सव की शुरुआत की. उन्होंने पूजा मंडप से ही फीता काट कर दुर्गोत्सव का उद्घाटन किया. साथ ही पूजा मंडप परिसर की परिक्रमा कर वहां ढाक बजायी.

मौके पर ममता बनर्जी ने कहा कि पितृपक्ष में देवी की पूजा का उद्घाटन नहीं किया जाता है. धर्म, शास्त्र- के बारे में उन्हें भी थोड़ी-बहुत जानकारी है. मैं इतनी भी नासमझ नहीं हूं.

ट्रैफिक को लेकर भी ममता ने किया आगाह :

साथ ही उन्होंने एयरपोर्ट से जुड़े होने के कारण वीआइपी रोड के ट्रैफिक को लेकर सतर्क किया. उन्होंने कहा कि यह सड़क दमदम एयरपोर्ट से जुड़ी हुई है. पूजा के दिनों में यहां अधिक भीड़ होती है. ऐसे समय इस रोड से बहुत से लोग एयरपोर्ट जाते हैं. ट्रैफिक को बहुत अच्छे से संभालना होगा, ताकि एयरपोर्ट जानेवाले यात्रियों को असुविधा न हो.

बाढ़ प्रभावित इलाकों में भेजी गयी राहत सामग्री :

साथ ही उन्होंने बंगाल के बाढ़ प्रभावित इलाके की स्थिति को लेकर काम करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि घाटाल, खानाकुल समेत कई जगहों पर राहत सामाग्री भेजी गयी है. हावड़ा, हुगली के प्रभावित इलाकों में काम किया जा रहा है और भी जगहों पर राहत सामग्री भेजी जा रही है.

तीन दमकल केंद्रों का भी किया उद्घाटन :

मौके पर मुख्यमंत्री ने वर्चुअली राज्य के तीन दमकल केंद्रों में एक बीरभूम के दुबराजपुर और दो अलीपुरदुआर के बीरपाड़ा का उद्घाटन किया. दमकल विभाग के लिए 50 बाइक और साथ ही ई-साइकिल का भी उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि दमकल विभाग के कर्मचारियों को गली-मुहल्ले में आग लगने पर वहां जाने में दिक्कत होती है. ऐसी स्थिति में उद्घाटित बाइक से दमकलकर्मियों को दिक्कत नहीं होंगी और वे आसानी से आग पर काबू पा लेंगे. कार्यक्रम में मौके पर राज्य के दमकल मंत्री सुजीत बोस, मंत्री शोभनदेब चट्टोपाध्याय, विधाननगर नगर निगम की मेयर कृष्णा चक्रवर्ती समेत कई मंत्री व अधिकारी उपस्थित थे. हर साल की तरह मुख्यमंत्री इस बार भी हजार से अधिक पूजा पंडालों का उद्घाटन करेंगी, लेकिन इस बार वह महालया से ही पूजा पंडालों का भी उद्घाटन शुरू करेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें