21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Increase in water level of Kareh River: करेह नदी के जलस्तर में वृद्धि से सिरसियावासियों की बढ़ी मुश्किलें

Increase in water level of Kareh River

Increase in water level of Kareh River: हसनपुर : करेह नदी के जलस्तर में हो रही बढ़ोतरी से प्रखंड क्षेत्र के सिरसिया के ग्रामीणों की परेशानी बढ़ती जा रही है. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल हथौड़ी के कनीय अभियंता राकेश कुमार ने बताया कि मंगलवार को 17 इंच पानी की बढ़ोतरी हुई है. बता दें की पानी बढ़ने के कारण ग्रामीणों को आवागमन करने में कठिनाई हो रही है. पशुपालकों को जान जोखिम में डाल कर चारा लाने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ती है. लोग ऊंचे स्थानों पर सामानों की सुरक्षा के लिये तैयारी करने में जुटे हैं. बता दें कि करेह नदी का तांडव सिरसिया के लोगों को हर साल सहना पड़ता है. लेकिन इस बार स्थिति भयावह है. गांव के मो. डब्लू ने प्रशासन से पशुचारा व प्रखंड मुख्यालय से संपर्क करने के लिए सरकारी नाव पर आवागमन नि:शुल्क करने की मांग की है. चर्चा है कि जिन नाव का परवाना दिया गया है उसके नाविक भी लोगों से कुछ राशि लेते हैं. लोगों ने प्रशासन से लोगों को सहयोग करने की मांग की है. गांव के निचले हिस्से में बसे कुछ झोपड़ियां में पानी प्रवेश कर चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें