वरीय संवाददाता, रांची़ विद्यानगर मैदान में नशीले पदार्थ की खरीद-बिक्री की सूचना पर मंगलवार को सुखदेवनगर पुलिस ने वहां छापेमारी की. पुलिस को वहां देखकर कुछ लोग भागने लगे. पुलिस ने खदेड़ कर दो युवकों को पकड़ लिया. इनमें अंकित कुमार (रोड नंबर-दो, श्रीनगर हरमू) व मो कैफी (दूसरी गली, हिंदपीढ़ी) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके पास से 30 पु़ड़िया ब्राउन शुगर (5.14 ग्राम) बरामद किया गया है. साथ ही एक बुलेट बाइक भी बरामद की गयी है. जब्त ब्राउन शुगर की कीमत 50 हजार रुपये बतायी जाती है. यह जानकारी कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने दी. मो कैफी के पास से 16 तथा अंकित कुमार के पास से 14 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया है. अंकित कुमार ने कांके रोड स्थित एक कॉलेज में बीए में कुछ दिन पहले एडमिशन लिया है. जबकि मो कैफी मुर्गा बेचता है और एसी रिपेयरिंग का भी काम करता है. वह बिहार के गया में जाकर मूर्ति भी बेचता है. उसने आठवीं तक की पढ़ाई की है. बताया जाता है कि दोनों ब्राउन शुगर किसी और से खरीद कर उसकी बिक्री करते हैं. आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि एक स्कॉर्पियो पर कुछ लोग आते हैं और उन्हें ब्राउन शुगर देकर चले जाते हैं. पुलिस स्कॉर्पियो वाले लोगों की तलाश कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है