रांची.
राजधानी के लोगों को कूड़े से ढेर से अब निजात मिलेगी. गेल के झिरी स्थित बायो कंप्रेस्ड गैस प्लांट का उदघाटन बुधवार को होगा. प्लांट का उदघाटन ऑनलाइन माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. उदघाटन को लेकर पूरी तैयारी कर ली गयी है. इधर, गेल के अधिकारियों ने मंगलवार को भी प्लांट का जायजा लिया.150 मीट्रिक टन कचरे से हर दिन 5,000 किलो सीएनजी तैयार होगा
गीले कचरे को बायो गैस में परिवर्तित किया जायेगा. कचरे से खाद के साथ-साथ बायो गैस बनेगा. प्रारंभ में 150 मीट्रिक टन कचरे से हर दिन 5000 किलो सीएनजी तैयार होगा. प्लांट से हर दिन 25 टन ऑर्गेनिक खाद भी तैयार होगा. वर्तमान में एक प्लांट तैयार है. इसके बाद दूसरा प्लांट भी चालू किया जायेगा. वर्तमान में हर दिन 25-30 टन कचरे से ट्रायल का काम चल रहा है. गीले कचरे की जरूरत को रांची नगर निगम पूरा कर रहा है. यह प्लांट आठ एकड़ में बना है. उत्पादन शुरू होने के बाद इसे कैसकेड में भर कर शहर के अलग-अलग सीएनजी स्टेशनों पर भेजा जायेगा. इसके बाद इसका प्रयोग हो सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है