24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BOKARO NEWS : ललपनिया में 50 मेगावाट के सोलर प्लांट का शिलान्यास

BOKARO NEWS : ललपनिया में 50 मेगावाट क्षमता के सोलर फोटो वोल्टेक पावर प्लांट का ऑनलाइन शिलान्यास मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया.

महुआटांड़. ललपनिया स्थित तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन परिसर में लगने वाले 50 मेगावाट क्षमता के सोलर फोटो वोल्टेक पावर प्लांट का ऑनलाइन शिलान्यास मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चंदनकियारी के चंडीपुर में आयोजित कार्यक्रम में किया. टीटीपीएस प्लांट परिसर में आयोजित समारोह में यहां के अधिकारियों, कर्मचारियों, संवेदकों और अन्य लोगों एलइडी मॉनिटर में कार्यक्रम का लाइव स्ट्रीमिंग देखा. जैसे ही मुख्यमंत्री ने रिमोट बटन दबा कर शिलापट्ट का अनावरण किया, लोगों ने तालियों बजा कर खुशी जतायी. अधिकारियों ने बताया कि लगभग 200 एकड़ भूमि में सोलर प्लांट लगेगा. जल्द ही इसकी निविदा निकाली जायेगी. मौके पर डीजीएम अशोक प्रसाद, इएसइ आशीष कुमार शर्मा, राजीव कुमार अग्रवाल, केडी सिंह, धर्मेंद्र कुमार, सर्वेश प्रसाद, नीरज कुमार, इमरोज आलम, राजीव कुमार, इइइ नेहालुद्दीन अंसारी, मनोहर, विजय चौधरी, शिव मिश्रा, अनिल यादव, एस पाहन आदि मौजूद थे.

टीवीएनएल के एमडी अनिल कुमार शर्मा चंदनकियारी के कार्यक्रम में मौजूद थे. उन्होंने कहा कि टीवीएनएल के लिए यह गौरवान्वित करने वाला पल है. राज्य को बड़ी सौगात मिली है. इससे टीवीएनएल को एक अलग पहचान भी मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें