एमडी ऑनलाइन में टाटा स्टील ने कर्मचारियों के सवालों का दिया जवाब, अफवाह फैलाने पर भी रखी बात
Jamshedpur News :
अफवाह और गलत वीडियो-फोटो वायरल करना अपराध है. यह एथिक्स के खिलाफ है. इससे स्टेक होल्डरों को भी दिक्कत होती है और लिस्टेड कंपनी होने के कारण लोगों में दहशत की स्थिति है, इससे आम कर्मचारियों और वेंडर कर्मचारियों को बचना चाहिए. कोई इस तरह का गलत संदेश फेलायेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. यह बातें टाटा स्टील के एमडी सह सीइओ टीवी नरेंद्रन ने कहीं. श्री नरेंद्रन मंगलवार को एमडी ऑनलाइन में कर्मचारियों के सवालों का जवाब दे रहे थे. उन्होंने कहा कि बिजली कटने के बाद ब्लास्ट फर्नेस में सामान्य प्रोसेस के तहत फायर किया गया था. लेकिन उसको इस तरह से प्रोजेक्ट किया गया, मानो कोई बड़ा हादसा हो गया. कई लोगों का फोन आ गया, कई देशों तक बातें चली गयी. यह चिंता का विषय है जबकि यह सामान्य प्रक्रिया थी. यह फोटो या वीडियो कर्मचारियों द्वारा ही फैलायी गयी होगी, जो अच्छी बात नहीं है. यह गलत प्रक्रिया है. इससे बचने की जरूरत है क्योंकि कंपनी की साख पर भी इससे असर पड़ता है.टाटा स्टील को मिले कई बड़े ऑर्डर
टाटा स्टील के एमडी ने कंपनी के परफार्मेंस की जानकारी साझा की. टीवी नरेंद्रन ने कहा कि टाटा मोटर्स के टाटा कर्व के नये मॉडल के लिए 290 किलोटन स्टील की सप्लाई का आर्डर मिला है, जो उत्साहवर्धक है. इसी तरह टोयोटा की ओर से जीरो पीपीएम और जीरो डिफेक्ट अवॉर्ड दिया गया है. ट्यूब डिवीजन को भी आंध्र प्रदेश के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए ट्यूब स्ट्रक्चरा की सप्लाइ का आर्डर मिला है. टाटा स्टील गम्हरिया को सीआइआइ एसएचइ एक्सीलेंस अवॉर्ड दिया गया है.
1 जनवरी 2025 से समायोजित मेरामंडली के कर्मचारियों का लीव टाटा स्टील की तरह का होगा
टाटा स्टील मेरामंडली के कर्मचारी जी विश्वास ने कहा कि मेरामंडली प्लांट तक जाने वाली सड़क खराब है. इसके अलावा कर्मचारियों को लाने ले जाने के लिए एसी बस की सेवा शुरू करने की जरूरत है. एमडी ने कहा कि सड़क को दुरुस्त करने के लिए सरकार से बातचीत की गयी है, जल्द समस्या का हल निकलेगा. एसी बस का परिचालन भी जल्द शुरू किया जायेगा. जी विश्वास ने कहा कि जब उनकी कंपनी टाटा स्टील में समायोजित हो गयी है तो क्या सारी छुट्टियां एक साथ टाटा स्टील की तरह हो जायेगी. इस पर वीपी एचआरएम अतरई सान्याल ने जवाब दिया कि एक जनवरी 2025 से इसको लागू किया जायेगा. टाटा स्टील के कलिंगानगर के जेके षाड़ंगी ने बताया कि वे टाटा स्टील में 1987 में ट्रेड अप्रेंटिस के तौर पर ज्वाइन किये थे. वे ए टू एफ ब्लास्ट फर्नेस में काम किये. 2013 में वे कलिंगानगर में मैनेजर के तौर पर पोस्टेड हुए. 2017 और 2024 में सीनियर मैनेजर का इंटरव्यू और अनुभव के बावजूद प्रोमोशन नहीं दिया गया. इस पर एमडी ने वीपी एचआरएम से निजी तौर पर बातें करने को कहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है