12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुश्रवण समिति की बैठक में बाढ़ पीड़ितों का मुद्दा छाया

अंचल कार्यालय में मंगलवार को बाढ़ अनुश्रवण समिति की बैठक बीडीओ खुशबू की अध्यक्षता में हुई

अंचल कार्यालय में मंगलवार को बाढ़ अनुश्रवण समिति की बैठक बीडीओ खुशबू की अध्यक्षता में हुई. रायपुर के मुखिया सिंधू शर्मा ने बाढ़ प्रभावित तेलडीहा गांव में सामुदायिक किचन चलाने, चापाकल, प्लास्टिक सीट व चलंत शौचालय की मांग की. सिंहपुर पूरब पंचायत की मुखिया शांति देवी ने मधुरापुर रेलवे केबिन से कब्रिस्तान तक पंचायत क्षेत्र के लोगों का बाढ़ से प्रभावित होने का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि गोगरी नारायणपुर तटबंध के पास गंगा किनारे रह रहे लोगों का 23 की रात आंधी-तूफान में घर गिर गया है. पीड़ितों को उचित मुआवजा दिया जाए. नगरपारा उत्तर के मुखिया संजीव कुमार उर्फ गुड्डू यादव ने बाढ़ प्रभावित नारायणपुर के लोगों के लिए मुआवजा की मांग की है. बैकठपुर दुधैला के मुखिया अरविंद मंडल ने आंधी-तूफान में आशियाना उड़ने से बेघर होने का मुद्दा उठाया. कैलाश भारती ने आपदा संपूर्ति पोर्टल पर छूटे नाम, रद्द हुए नाम, आधार व खाता नंबर में गलती में सुधार करने का आग्रह किया. दुधैला में करीब 40 महादलित परिवार में केवल पांच-छह परिवार को बाढ़ राहत मिलने की बात कही. वार्ड सदस्य रमन कुमार ने बाढ़ में लोगों का गिरे घर पर प्रति परिवार इंदिरा आवास का मांग की. उप प्रमुख अशोक कुमार यादव ने जनप्रतिनिधियों से समन्वय बना कर आपदा की स्थिति से निबटने का आग्रह किया. प्रमुख प्रतिनिधि मंटु यादव ने किसानों को पशुचारा दिलाने की मांग की. सिंहपुर पश्चिम पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि प्रीतम मिश्रा ने बाढ़ पीड़ित छूटे लोगों का सर्वे करा कर मुआवजा देने की मांग की. मौके पर नीतीश कुमार, नित्यानंद यादव, साहब कुमार, हजारी मंडल मौजूद थे.

मकई दोनी के दौरान युवक का हाथ काटा

रंगरा थाना क्षेत्र भवानीपुर में मकई दौनी करने के दौरान युवक का हाथ काट गया.जानकारी के अनुसार भवानीपुर में जितेंद्र पांडे के दरवाजे पर थ्रेसर से मकई दौनी करने के दौरान भवानीपुर के प्रमोद यादव का पुत्र अंग्रेज कुमार का दाहिना हाथ मशीन के चक्का में चला गया, जिससे पूरा हाथ मशीन से कट कर गिर पड़ा. स्थानीय लोगों ने युवक को किसी तरह से खींच कर बाहर निकाला. परिजनों ने घायल युवक को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया ले गये. चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर युवक की स्थिति गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें