संवाददाता, कोलकाता
राज्य सरकार के श्रम विभाग ने मंगलवार को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए दार्जिलिंग, कर्सियांग और कालिम्पोंग के चाय बागानों के श्रमिकों को 16 प्रतिशत बोनस वितरित करने के लिए एक परामर्श जारी किया. राज्य सरकार ने कहा कि यह परामर्श राज्य में चाय उद्योग में समानता बनाये रखने के लिए जारी किया गया है, क्योंकि उत्तर बंगाल के डुआर्स और तराई क्षेत्रों के बागानों ने पिछले वित्तीय वर्ष के लिए 16 प्रतिशत बोनस देने का फैसला किया है.
राज्य सरकार ने कहा है कि जबकि पहाड़ियों के चाय बागानों ने पहले ही प्रबंधन, ट्रेड यूनियनों और सरकार के बीच त्रिपक्षीय स्तर पर कई बैठकों के बाद 16 प्रतिशत बोनस देने के लिए तैयार हो गयी हैं, तो दार्जिलिंग के चाय बागानों को भी इसी के अनुसार बाेनस का भुगतान करना चाहिए. हालांकि, बागान प्रबंधन ने 13 प्रतिशत बोनस देने पर सहमति जतायी थी, लेकिन यूनियनें 20 प्रतिशत की मांग पर अड़ी रहीं, जिससे गतिरोध पैदा हो गया है.
राज्य सरकार के अनुसार, उत्तर बंगाल में 16 प्रतिशत बोनस देने के लिए उद्योग-व्यापी समझौता पहले ही हो चुका है, वहां इसका वितरण जोरों पर शुरू हो चुका है. दुर्गापूजा और दशहरा त्योहार नजदीक हैं. ऐसे में यह जरूरी हो गया है कि उत्तर बंगाल के बागानों के श्रमिकों को बोनस का भुगतान प्रबंधन द्वारा बिना किसी देर के शुरू किया जाये. राज्य सरकार ने कहा कि गतिरोध के कारण श्रमिकों और उनके परिवारों को वंचित नहीं किया जाना चाहिए.
राज्य सरकार ने प्रबंधन और ट्रेड यूनियनों से औद्योगिक शांति और सद्भाव सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया. राज्य सरकार ने यह भी कहा कि बोनस भुगतान चार अक्तूबर के भीतर वितरित किया जाना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है