22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RRB Technician के लिए फिर से आवेदन शुरू, देखें डिटेल्स

अगर आप रेलवे में नौकरी पाने की चाहत रखते हैं तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है. रेलवे की तरफ से आरआरबी तकनीशियन के लिए आवेदन फिर से शुरू कर दिए गए हैं.

RRB Technician Recruitment 2024: रेलवे में नौकरी करने की चाहत रखने वालों के लिए खुशखबरी है. रेलवे भर्ती बोर्ड यानि आरआरबी ने आज यानि 2 अक्टूबर से दोबारा से आरआरबी तकनीशियन भर्ती के लिए आवेदन विंडो खोल दिया हैं. ऐसे में जो उम्मीदवार पिछले बार आवेदन करने से चूंक गए थे वो दोबारा से आरआरबी के वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं और बता दें कि इस बार आवेदन की आखिरी तिथि 16 अक्टूबर है.

RRB में कितने पदों पर निकाली गई है भर्ती?

बता दें कि इस साल रेलवे में कुल 14928 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें कि ओपन लाइन रिक्तियों की संख्या 9144 थी लेमन फिर क्षेत्रीय रेलवे से मांग प्राप्त होने के बाद आरआरबी ने इस संख्या को बढ़ाकर अब 14298 कर दिया है.

RRB Technician के लिए कैसे होगा सिलेक्शन?

आरआरबी तकनीशियन के भर्ती के लिए एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी, इसमें जो पास होंगे उन्हें फिर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम जैसी परीक्षाएं देनी होगी. इन सब के आधार पर एक फाइनल मेरिट लिस्ट टायर तैयार की जाएगी.

RRB Technician के लिए कैसे करें अप्लाई?

1. सबसे पहले rrbapply.gov.in पर जाएं.
2. आवेदन के लिंक को ढूंढकर उसपर क्लिक करें.
3. अपने मोबाइल नंबर से अपना रजिस्ट्रेशन करें.
4. आवेदन फॉर्म भरें और साथ ही जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
5. आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
6. आपका फॉर्म आपके स्क्रीन पर आ जाएगा, उसे डाउनलोड कर लें.

Also Read: Success Story: बचपन में उठ गया पिता का साया…मां ने दिन-रात मेहनत करके पढ़ाया, आज बेटा बन गया आईएएस

Also Read: Job Alert: बिना परीक्षा बैंक में ऑफिसर बनने का मौका, जल्द कर लें अप्लाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें