13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल में चोरी कर रहे चोर को ग्रामीणों ने पकड़ा

किचन से एक युवक को बड़ा गैस सिलेंडर लेकर बाहर निकलते हुए देखा

जमकर पीटा, फिर किया पुलिस के हवाले पतरघट स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत पामा पंचायत स्थित मध्य विद्यालय पाम कला में बुधवार की सुबह विद्यालय का ताला तोड़कर चोरी कर रहे एक चोर को बाइक के साथ पकड़ लिया तथा जमकर पिटाई कर दी. बाद में स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देकर बाइक के साथ चोर को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया. ग्रामीणों के द्वारा पूछताछ में चोर ने अपना नाम कैलाश राय पिता योगेंद्र राय, वार्ड बारह ग्राम घुनसाहा, पंचायत पामा का निवासी बताया. घटना के संबंध में स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार की अहले सुबह स्कूल के आसपास रहने वाली कुछ महिलाएं सुबह में मार्निंग वॉक के दौरान बगल से गुजर रहीं थी. उसी दौरान स्कूल के समीप पक्की सड़क पर दाल को गिरा हुआ देख आशंका होने पर परिसर में प्रवेश कर गयी. जहां विद्यालय परिसर में एक बिना नंबर की हीरो स्पलेंडर बाइक लगी थी तथा किचन से एक युवक को बड़ा गैस सिलेंडर लेकर बाहर निकलते हुए देखा. जिस पर महिलाओं ने जोर-जोर से हो हंगामा शुरू कर दिया. महिलाओं की चीख पुकार को सुनकर आस पड़ोस से बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण एक साथ उमड़ पड़े तथा भीड़ ने उक्त चोर को रंगे हाथ धर दबोचा. जिसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना प्रधानाध्यापक सहित अगल बगल के शिक्षकों को दी. शिक्षकों के पहुंचने पर घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. थाना अध्यक्ष के निर्देश पर एसआई प्रशांत कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर उपस्थित शिक्षकों तथा ग्रामीणों से घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी लेते हुए चोर की बाइक को जब्त कर चोर को अपने कब्जे में लिया. घटना के संबंध में मध्य विद्यालय पामकला के प्रभारी प्रधानाध्यापक विजय कुमार ने पुलिस को आवेदन देकर कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है. आवेदन में उन्होंने उल्लेख किया है कि एक माह पूर्व भी चोरों के द्वारा विद्यालय का ताला तोडकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. इस बाबत थाना अध्यक्ष पुअनि रौशन कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में पुलिस ने घटना से जुड़ी सभी बिंदुओं पर विस्तृत जांच शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि घटना सत्य पाए जाने पर संबंधित चोर के खिलाफ सख्त तथा कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें