28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Navratri 2024: भागलपुर में फूल हुए महंगे, फलों के दाम में भी भारी इजाफा, जानें ताजा भाव

Navratri 2024: नवरात्रि 2024 को लेकर भागलपुर के बाजारों में गेंदा, अड़हुल, अपराजिता और कमल के फूल की कीमत बढ़ गई है . साथ ही फलों के दाम भी बढ़े और बाजार में उमड़ी भीड़.

Navratri 2024: भागलपुर के बाजार में शारदीय नवरात्र को लेकर ग्राहकों की इतनी भीड़ बढ़ गयी कि दिनभर रूक-रूक कर जाम लगता रहा. वहीं फल व फूल की कीमत भी चढ़ गयी. गेंदा, अड़हुल, अपराजिता, कमल, गुलाब, रजनीगंधा फूल की डिमांड बढ़ गयी. सामान्य दिन की तुलना में नवरात्र को लेकर फूल दुकानदारों ने तीन गुना अधिक फूल मंगवाया, डिमांड के साथ ही फूल की कीमत भी बढ़ गयी गयी है.

कितनी बढ़ी फूलों की कीमत

मुख्य बाजार स्थित फूल मंडी के फूल कारोबारी आशीष कुमार ने बताया कि सिल्क सिटी में फूल की डिमांड बढ़ने से कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है. फूल की कीमत में 20 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई. जहां पहले लाल गेंदा फूल प्रति कूड़ी 300 रुपये थी, तो अब 400 रुपये हो गयी. पीला पहले 500 थी, तो अब 600 रुपये हो गयी. अड़हुल फूल पहले एक रुपये पीस था, तो अब दो रुपये पीस हो गया.

रजनीगंधा पांच रुपये से बढ़कर 10 रुपये पीस, कमल 10-15 रुपये से बढ़कर 25-30 रुपये प्रति पीस तो गुलाब फूल तीन रुपये से बढ़ कर छह रुपये पीस बिकने लगे हैं. इसके अलावा शहर के विभिन्न मंदिरों के समीप व चौक-चौराहे पर हरसिंगार, अपराजिता फूल की भी बिक्री बढ़ गयी है. उन्होंने बताया कि कोलकाता व बेंगलुरु में अधिक बारिश से फूल की फसल खराब हो गयी है.

इसे भी पढ़ें: Bhagalpur News: त्योहारों से पहले ड्राई फ्रूट और फलों पर महंगाई की मार, कम दामों पर बिक रहे नकली पूजा के सामान

फलों की कीमत में भी जबरदस्त बढ़ोतरी

वहीं फल बाजार में फलों की कीमत और प्रति किलो पर 20 रुपये चढ़ गयी. मो. बहाब ने बताया कि जो अनार पहले 200 रुपये थे, वहीं 220 रुपये, सेब 100 से बढ़कर 120, नारंगी 90-100 से 100-110 रुपये किलो, जबकि मौसमी 60 से बढ़कर 80 रुपये किलो हो गये. अमरूद, शकरकंद, खीरा की कीमत 60 रुपये प्रति किलो हैं.

इस वीडियो को भी देखें: कलश स्थापना का मुहूर्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें