25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

त्योहारों पर टिकट के लिए मारामारी, क्लोन व स्पेशल ट्रेनों में भी सीट मिलनी मुश्किल

त्योहारों पर टिकट के लिए मारामारी, क्लोन व स्पेशल ट्रेनों में भी सीट मिलनी मुश्किल

दिवाली व छठ के लिये ट्रेनों में नो मोर बुकिंग, स्पेशल में वेटिंग 200 के पार

मुजफ्फरपुर.

दिवाली व छठ पूजा के लिए बिहार आने वाली ट्रेनें फुल हो गयी हैं. दिल्ली से मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर आने वाली अधिकांश में आरक्षित सीटों की वेटिंग 200 के पार पहुंच चुकी है. नयी दिल्ली से रोजाना चलने वाली बिहार संपर्क क्रांति से लेकर सप्तक्रांति एक्सप्रेस, दिल्ली से सहरसा वैशाली एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में एसी-2, ए-1, थर्ड एसी से लेकर थ्री-ई व स्लीपर सभी में नो मोर बुकिंग का स्टेट्स दिख रहा है. दूसरी ओर रेलवे की ओर से मुजफ्फरपुर से नयी दिल्ली और आनंद विहार के लिए चल रही क्लोन गाड़ियों व स्पेशल ट्रेनों में वेटिंग टिकट 200 के पार हो चुका है. खासकर एक नवंबर से लेकर पांच नवंबर तक सबसे अधिक टिकट को लेकर मारामारी है. इस लिहाज से त्योहार में घर आने वाले यात्रियों को ट्रेनों में कन्फर्म टिकट के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

दिवाली के दिन दिल्ली से चलने वाली ट्रेनें फुल

छठ पूजा में घर आने की स्थिति यह है कि दिवाली के दिन भी नयी दिल्ली व आनंद विहार से मुजफ्फरपुर आने वाली सभी ट्रेनें फुल हैं. इस दिन राजधानी, सप्तक्रांति, सद्भावना, चंपारण हमसफर, लिच्छवी, अवध असम एक्सप्रेस में वेटिंग 100 से ऊपर चल रही है. वहीं नयी दिल्ली से दरभंगा तक चलने वाली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में दिवाली के दिन नो मोर बुकिंग की स्थिति है. कन्फर्म टिकट न मिलने से यात्रियों की निगाहें अब तत्काल टिकट पर लगी हैं. हालांकि, भीड़ को कम करने के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने की भी घोषणा की गयी है.

स्पेशल ट्रेनों में यात्रा नहीं करना चाहते

पर्व को लेकर 20 अक्तूबर के बाद से लेकर 5 नवंबर तक टिकट मिलना मुश्किल है. इसी तरह पर्व के बाद वापस जाने के लिए भी 10 नवंबर तक ट्रेनों में टिकट नहीं है. स्पेशल ट्रेन चल रही हैं, लेकिन घंटों लेट चलने के कारण यात्री स्पेशल ट्रेन से सफर करना नहीं चाहते. बाहर रहने वाले कई परिवार ऐसे भी हैं जो अपनी कार से ही पूजा में घर आने का सोच रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें