19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोंचेश्वर महादेव मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए होगा सर्वे : पर्यटन मंत्री

पर्यटन मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री नीतीश मिश्रा ने बुधवार कोंचडीह गांव स्थित कोंचेश्वर महादेव मंदिर का भ्रमण किया गया.

कोंच. पर्यटन मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री नीतीश मिश्रा ने बुधवार कोंचडीह गांव स्थित कोंचेश्वर महादेव मंदिर का भ्रमण किया गया. इस दौरान श्री मिश्रा ने मंदिर की भव्यता और पौराणिकता को देखा. मौके पर मौजूद टिकारी विधायक डॉ अनिल कुमार ने मंत्री को कोंचेश्वर महादेव मंदिर की भव्यता के बारे में जानकारी दी.दर्शन कर जिला प्रभारी मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि यहां आकर एक अलग अनुभूति हो रही है. पर्यटन विभाग इस मंदिर के जीर्णोद्धार और पर्यटन के रूप में विकसित करने के लिए अपना जो भी योगदान होगा करेगा. इसमें एक बड़ी बाधा पुरातत्व विभाग है जिसके अधीन यह मंदिर है. लेकिन 100 मीटर की दूरी के बाहर बिहार सरकार का पर्यटन विभाग इसे विकसित करने का पूरा प्रयास करेगा. स्थानीय विधायक द्वारा हमसे कहा गया है कि यहां एक साल में एक बार भव्य समारोह सरकारी स्तर पर आयोजित हो, जिससे पर्यटक यहां आकर्षित हों और लोगों को इसके भव्यता और पौराणिकता की उसके माध्यम से जानकारी लोगों तक बढ़े. इसके लिए हम काम करेंगे. श्री मिश्रा ने मंदिर से एक किलोमीटर की दूरी पर एक भव्य द्वार बनाने का आश्वासन दिया है. श्री मिश्रा ने कहा कि हम जल्द ही पर्यटन विभाग की एक टीम इसके सर्वेक्षण के लिए यहां भेजेंगे. उसके लिए हम कार्य करेंगे और केंद्रीय मंत्री से मिलकर मंदिर के अंदर कार्य कराने के लिए भी अनुमति लेने का प्रयास जल्द करेंगे. स्थानीय विधायक डॉ अनिल कुमार ने कहा कि हम जितना क्षेत्र के विकास के लिए तत्पर रहते हैं उससे ज्यादा पर्यटन मंत्री इस क्षेत्र के विकास और मंदिर के बारे में सोचेंगे. पर्यटन मंत्री ने मंदिर निरीक्षण के उपरांत बगल में स्थित आदर्श कन्या विद्यालय में पहुंचकर लोगों को संबोधित किया. इस दौरान प्रधानाध्यापक श्रवण नारायण शांडिल्य और भाजपा नेत्री डॉ शालिनी कुमारी ने उन्हें बुके और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. इस दौरान राजीव कुमार, आशुतोष कुमार, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, अजय शर्मा, कुंदन कुमार, मुखिया दिलीप कुमार चंद्रवंशी, सरपंच अजय कुमार, सुनील शर्मा व बबलू शर्मा आदि दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें