11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएचसी में कर्मियों ने कुष्ठ रोगियों से भेदभाव नहीं करने की ली शपथ, महात्मा गांधी की जयंती मनायी

पालोजोरी सीएचसी में गाधी जयंती पर कुष्ठ रोगियों से भेदभाव नहीं करने की शपथ कर्मियों व चिकित्सकों ने ली. वहीं विभिन्न पंचायतों में साफ सफाई और सिंगल यूज प्लास्टिक से दूर रहने की शपथ ली.

प्रतिनिधि, पालोजोरी . महात्मा गांधी की जयंती पर पालोजोरी सीएचसी सहित विभिन्न पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें याद किया गया. पालोजोरी सीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नित्यानंद की उपस्थिति में सभी कर्मियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर पर पुष्प् अर्पित कर उन्हें नमन किया. इसके बाद सीएचसी सभागार में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नित्यानंद चौधरी ने स्वास्थ्य कर्मियों को कुष्ठ रोगियों से भेदभाव नहीं करने की शपथ दिलायी. उन्होंने बताया कि गांधी जी छूआछूत के खिलाफ़ थे और कुष्ठ रोगियों को समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए उन्होंने काफ़ी प्रयास किया था. उन्होंने कहा था कि कुष्ठ रोग से ग्रस्त लोगों से किसी भी तरह का भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए. मौके पर प्रभारी बीपीएम रोहित कुमार, बीडीएम आशुतोष कुमार, एसटीएस गिरीश कुमार, एलटी पवन कुमार सिन्हा, अमरेंद्र कुमार, एएनएम रोजी अपर्णा मुर्मू, निखत परवीन सहित अन्य लोग मौजूद थे.

गांधी जयंती पर विभिन्न पंचायतों में चलाया गया सफाई अभियान

प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में राष्ट्रपिता की जयंती मनायी गयी. पंचायत के मुखिया ने उपस्थित लोगों से स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया.वहीं लोगों को अपने आसपास गंदगी नहीं फैलाने का आग्रह किया. इसके अलावा कचुवासोली पंचायत व जमुआ पंचायत में मुखिया ने उपस्थित लोगों को अपने घरों में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की शपथ दिलायी. कहा कि घरों में वैवाहिक कार्यक्रम सहित अन्य कोई कार्यक्रम में भी सिंगल यूज प्लास्टिक के साथ ही थर्मोकोल के पत्तल, दोना, ग्लास का उपयोग नहीं करना है. इस असवर पर कुछ पंचायतों के सचिवालयों में साफ सफाई अभियान चलाया गया. कार्यक्रम में मुखिया, पंचायत सचिव सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें