राज्य सरकार पर जमकर बरसे सांसद और विधायक
पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा, झारखंड में परिवर्तन की जरूरत
प्रतिनिधि, हजारीबाग
सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि वर्ष 2019 में तीन दलों की गठबंधन ने झूठे घोषणा पत्र जारी कर सता में आयी थी. सरकार रामनवमी, दशहरा व अन्य हिंदू त्योहारों पर पत्थरबाजी करने वाले लोगों को संरक्षण दे रही है. सरकार ने वादा किया था कि युवाओं को रोजगार नहीं देंगे तो उन्हें भत्ता दी जायेगी, लेकिन आज तक किसी भी बेरोजगार युवक को भत्ता नहीं मिला. सरकार की मंईयां योजना में एक दो माह पैसा मिलेगा, उसके बाद उन्हें ठेंगा दिखा दिया जायेगा. पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि झारखंड प्रदेश में परिवर्तन की जरूरत है. झारखंड अलग होने के बाद संथाल परगना संकट में आ गया है. बांग्लादेशी संथाल में घुस गये हैं. झारखंड से घुसपैठियों को उखाड़ फेंकने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विश्वास किया हूं. उन्होंने कहा कि झारखंड धनी प्रदेश है. गांधी मैदान में उमड़े जन सैलाब से झारखंड में परिवर्तन होने से कोई नहीं रोक सकता. गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि झारखंड में प्रखंड लेबल तक भ्रष्टाचार फैला हुआ है. झारखंड को लूटने से बचाने के लिए एनडीए की सरकार को लाना जरूरी है. झारखंड में दिनदहाड़े लूट हो रही है. जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि पांच सालों में झारखंड की सरकार गिट्टी, बालू लूटने तक सिमटा रहा. समाज के दबे-कुचले लोगों के लिए कुछ नहीं किया. शिक्षा, रोजगार के लिए एनडीए की सरकार लाना जरूरी है.
नौकरी देने के नाम पर 18 युवाओं का प्राण हर लिया
प्रतिपक्ष नेता अमर बाउरी ने कहा कि झारखंड सरकार युवाओं को नौकरी देने के नाम पर 18 युवाओं का प्राण हर लिया. सरकार ने युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है. नौकरी को बेचने का काम किया है. सरकार सभी मामलों में विफल रही है. राजमहल विधायक अनंत कुमार ओझा ने कहा कि वोट बैंक और तुष्टीकरण के लिए बांग्लादेशियों को झारखंड में बसाया गया है. सरकार नौजवानों के साथ धोखा किया है. गरीब महिलाओं को प्रत्येक वर्ष 72 हजार रुपये देने का वादा किया था. अब सरकार जाने वाली है तो महिलाओं को एक हजार रुपये दे रही है. विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार महिलाओं के विकास को देखना नहीं चाहती है. भाजपा सरकार ने एक रुपया में जमीन का निबंधन शुरू किया था, लेकिन झामुमो, कांग्रेस की सरकार आते ही इसे रोक दिया. यह सरकार किसान विरोधी भी है.
मंत्री के घरों से नोट की गड्डियां निकल रही
देवघर विधायक नारायण दास ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार जनता को गुमराह करने का काम किया है. इनके शासन काल में आदिवासी बहू-बेटियां असुरक्षित महसूस कर रही हैं. परिवर्तन यात्रा के दौरान जनता का समर्थन मिला है. बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव ने कहा कि सरकार की कारगुजारियों के कारण झारखंड की बदनामी देश स्तर पर हुई है. युवाओं की नौकरी के लिए सौदाबाजी सरकार करती है. प्रतियोगिता परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लीक हो रहे हैं. चारों तरफ लूट मची है. मंत्री के घरों से नोट की गड्डियां निकल रही है. विधायक शशि भूषण मेहता ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार लोक-लुभावन नारों के साथ सता में आयी थी. यहां की जनता को एक टका देने का भी काम नहीं किया. लोग सरकार के जाने का इंतजार कर रहे हैं. प्रधानमंत्री परिवर्तन यात्रा के मंच संचालन कोडरमा विधायक निरा यादव ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है