14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News : गोपालगंज का रहा है गौरवशाली इतिहास : प्रभारी मंत्री

Gopalganj News : गोपालगंज जिले ने बुधवार को अपने 52वें स्थापना दिवस को भव्य तरीके से मनाया. जिला प्रशासन ने इस अवसर पर आंबेडकर भवन में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया.

गोपालगंज. गोपालगंज जिले ने बुधवार को अपने 52वें स्थापना दिवस को भव्य तरीके से मनाया. जिला प्रशासन ने इस अवसर पर आंबेडकर भवन में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया. इसमें बिहार सरकार के गन्ना उद्योग विभाग के सह जिला प्रभारी मंत्री कृष्णनंदन पासवान, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के मंत्री जनक राम, एमएलसी और विधायक ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया. कार्यक्रम की शुरुआत में मंत्री और अन्य अधिकारियों का जिला प्रशासन द्वारा स्वागत किया गया. इसके बाद, जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों द्वारा लोक कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति से संबंधित स्टॉल लगाये गये. इनका निरीक्षण मंत्री और अधिकारियों ने किया. यह स्टॉल गोपालगंज जिले की विकास यात्रा को दर्शाते हैं और आम जन के लिए उपलब्ध योजनाओं की जानकारी दे रहे थे. स्थापना दिवस के मौके पर, बसेरा-टू के अंतर्गत अंचलवार चयनित लाभार्थियों को पर्चा वितरण किया गया. इस दौरान मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने कहा, “गोपालगंज जिला अपने 51 वर्ष पूरे करने के साथ ही कई ऐतिहासिक घटनाओं का गवाह बना है. ” उन्होंने जिले के विकास में सरकारी योजनाओं की महत्वपूर्ण भूमिका की चर्चा की. स्वच्छता कार्यक्रम के 10 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान को प्रदर्शित करने के लिए मनमोहन प्रस्तुति के तहत एक स्वच्छता गीत का आयोजन किया गया. अपनी प्रस्तुतियों से कलाकारों ने दर्शकों का मोहा मन इसके अलावा, भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया, जिसमें गोपालगंज जिले के विभिन्न कलाकारों ने अपनी कलात्मक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया. कार्यक्रम में सदर विधायक कुसुम देवी और बरौली विधायक रामप्रवेश राय भी उपस्थित थे. उन्होंने सरकार की योजनाओं और गोपालगंज जिले की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. मंत्री जनक राम ने विशेष रूप से उन योजनाओं पर जोर दिया, जो समाज के कमजोर वर्गों को लाभान्वित कर रही हैं. कार्यक्रम में प्रभारी डीएम कुमार निशांत विवेक, एसपी अवधेश दीक्षित, एडीएम राधाकांत, एसडीएम डॉ प्रदीप कुमार और वरीय कोषागार पदाधिकारी शशिकांत आर्य ने अतिथियों का स्वागत किया. इसके अलावा, स्थानीय स्कूलों के छात्र-छात्राएं भी कार्यक्रम में मौजूद रहे, जिन्होंने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में भाग लेकर आयोजन को और भी भव्य बना दिया. इस प्रकार, गोपालगंज का 52वां स्थापना दिवस न केवल ऐतिहासिक उपलब्धियों का जश्न मनाने का एक अवसर था, बल्कि यह सरकारी योजनाओं की प्रगति और समाज के विभिन्न वर्गों के उत्थान के प्रति जागरूकता फैलाने का भी एक महत्वपूर्ण मंच रहा. जिले के विकास और नागरिकों की भलाई के लिए समर्पित यह कार्यक्रम सभी के लिए प्रेरणास्रोत बना.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें