छपरा. छपरा नगर निगम क्षेत्र में लगभग 68 करोड़ की पूर्ण हुई जलापूर्ति योजनाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम लोगों को उपयोग के लिए समर्पित कर दिया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुए इस उद्घाटन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने स्वच्छता का भी पाठ पढ़ाया. नगर निगम सभागार में कार्यक्रम के दौरान महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता, नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडे, उप नगर आयुक्त अजीत कुमार, सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी के प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह, बुडको निर्माण एजेंसी के एसडीओ व अन्य पदाधिकारी थे.
प्रधानमंत्री के लाइव आने का सुबह से हो रहा था इंतजार
नगर निगम सभागार में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर शानदार तैयारी की गई थी. सुबह से ही अधिकारी, पदाधिकारी और कर्मी के साथ आम लोग प्रधानमंत्री के लाइव होने का इंतजार देख रहे थे. जैसे ही वे टीवी स्क्रीन पर आए लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गयी. जोरदार तालिया से लोगों ने उनका अभिनंदन किया.
इन योजनाओं पर शहर में हुआ है काम
जानकारी हो की छपरा शहर में अमृत मिशन पेयजल आपूर्ति योजना फेज 2 के तहत लगभग 68 करोड़ के काम पूरे हुए हैं. दिन में तीन पेयजल आपूर्ति टावर जिनकी क्षमता 1200 किलोलीटर की है, 167 किलोमीटर के दायरे में पाइपलाइन बिछाया गया है जिससे पेयजल आपूर्ति हो रही है. आपूर्ति पाइपलाइन से 16304 लोगों को कनेक्शन दिया गया है. लोगों को शुद्ध और स्वच्छ पानी मिले इसके लिए नौ पंप हाउस बनाए गए हैं. योजना पूर्ण है व ऑपरेशन तथा मेंटेनेंस का कार्य प्रारंभ है इस योजना से कल 16304 घरों में शुद्ध पेयजल पानी पहुंच रहा है.स्वच्छता का दिलाया गया संकल्प
प्रधानमंत्री के आह्वान पर महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने सभागार में उपस्थित महिलाओं और आम लोगों को स्वच्छता और महिला सशक्तिकरण को लेकर संकल्प दिलाया गया. कार्यक्रम के दौरान ही स्वच्छता अभियान के तहत स्कूलों में कराए गए पेंटिंग प्रतियोगिता के लिए बच्चों को सम्मानित किया गया.एक दिन पहले मिली थी जानकारी
कार्यक्रम की जानकारी एक दिन पहले मिली, जिसमें बताया गया कि छपरा नगर निगम को भी प्रधानमंत्री कार्यालय ने जोड़ा है. जल्दी बाजी में तैयारी हुई, लेकिन जो भी हुआ बेहतर हुआ. पीएम ने जलापूर्ति योजनाओं को नगरवासियों को समर्पित कर दिया.लक्ष्मी नारायण गुप्ता, महापौर, नगर निगम
2023 में ही पूरी हो गयी थी योजना
पेयजल आपूर्ति की योजनाएं तो 2023 में ही पूरी हो गई थी. बेहतर ढंग से संचालित भी हो रही है, लेकिन उद्घाटन बुधवार को प्रधानमंत्री ने कर दिया. अब नगर निगम नई योजनाओं को अमली जामा पहनाने के लिए तैयारी में जुट गया है. सुनील कुमार पांडे, नगर आयुक्त, छपरा नगर निगमइन योजनाओं पर हुआ कार्य
– राजेंद्र कॉलेज पीएचइडी कैंपस, पुलिस लाइन कैंपस और पशु अस्पताल परिसर में बनाये गये तीन नये जल मीनार– 167.113 किलोमीटर में पेयजल पाइपलाइन बिछाया गया
– 16304 घरों में सर्विस कनेक्शन नौ पंप हाउस बनाए गएपेयजल आपूर्ति योजना एक नजर में
– 67 करोड़ 76 लाख 42000 की योजना– 17.01. 2018 को मिली प्रशासनिक स्वीकृति
– 65 करोड़ 90 लाख 72 000 का इकरारनामा– 24 अगस्त 2018 को हुआ था इकरारनामा
– 23 अगस्त 2020 को पूर्ण कर लेना था कार्य– 30 अगस्त 2023 को पूरा हुआ कार्य
– 25 वार्डो के नागरिकों को योजना का लाभ– 16304 नए घरों में पेयजल योजना का लाभ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है