14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंगिका लोकगीताें पर गुजराती परिवारों ने की डांडिया

श्रीकृष्णा कलायन कला केंद्र की ओर से बुधवार को गोशाला सभागार में महालया पर माता की चौकी सह डांडिया का आयोजन किया गया.

श्रीकृष्णा कलायन कला केंद्र की ओर से बुधवार को गोशाला सभागार में महालया पर माता की चौकी सह डांडिया का आयोजन किया गया. इसमें आकर्षण का केंद्र गुजराती परिवार थे, जाे अंगिका लोकगीत पर डांडिया करके अतिथियों को हैरत में डाल दिया. उनके साथ अलग-अलग समाज की महिलाओं व युवतियों ने रंग-बिरंगे परिधानों में थिरक कर माहौल को उत्सवी बना दिया.

शंख नाद कर माता दुर्गा के आगमन का उत्सव मनाया. कार्यक्रम का संचालन निदेशक श्वेता सुमन ने किया. कार्यक्रम में सारिका खेत्रीवाल, प्रदीप शिवानीवाला, कनिका दत्ता, वंदना सिन्हा, रानी मिश्रा, सृजिका, ऋतु सरावगी,गुंजन, पुष्पलता मिश्रा, वंदना मिश्रा, पुष्पा अरुण, सौम्या श्री, गुड़िया, सीमा, रूपा, रीना मजूमदार आदि का योगदान रहा. महिलाओं ने खेला डांडिया, माता के भजन की रही धूम

रामगीता आस्था लाइफस्टाइल सिटी टाउनशिप, बाईपास रोड में रोटरी विक्रमशिला एवं विक्रमशिला पिंक के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को नवरात्रा डांडिया नाइट कार्यक्रम का आयोजन किया गया. महिलाओं ने रंग-बिरंगे परिधानों में डांडिया खेला. स्थानीय कलाकारों ने डांडिया एवं गरबा की शानदार प्रस्तुति दी और उनके साथ-साथ सभी क्लब के सदस्यों ने जमकर डांडिया खेला. कार्यक्रम में चार्टर अध्यक्ष सह पूर्व उपजिलापाल प्रवीन सिंह कुशवाहा, पूर्व डिप्टी मेयर डाॅ प्रीति शेखर विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए.अध्यक्ष बबीता साह ने चयनित सदस्यों को सम्मानित किया. इस मौके पर विक्रमशिला क्लब के अध्यक्ष बीजोय आंनद, सचिव नीरज कुमार, पूर्व अध्यक्ष रवि सिंह, राम बिनोद सिंह, पवन जी, सानी सिंह, विक्रमशिला पिंक की चार्टर अध्यक्ष चंदना चौधरी, पूर्व अध्यक्ष किरण गोस्वामी, गायत्री सिंह, अध्यक्ष बबीता साह, अंजना प्रकाश, आगामी अध्यक्ष सुधा पांडे, कोषाध्यक्ष अनीता अन्वर, कमला साहू, तब्बसुम परवेज, रंजीता जैसवाल, भव्या, महक, हिमांगी, वैष्णवी, माधुरी सिंह, प्रयाण, संजय राणा, प्रशांत बैनर्जी, आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें