25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संदेहास्पद स्थिति में युवक की मौत, पत्नी व भाभी पर हत्या का आरोप

संदेहास्पद स्थिति में युवक की मौत, पत्नी व भाभी पर हत्या का आरोप

बहिलवारा गंगौलिया गांव में हुई घटना प्रतिनिधि, सरैया थाना क्षेत्र के बहिलवारा गंगौलिया गांव में बुधवार की सुबह जग्रनाथ सहनी के पुत्र अर्जुन सहनी (24) की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी़ वहीं युवक की पत्नी और भाभी ने पुलिस को फांसी लगाकर आत्महत्या करने की बात बतायी, जबकि युवक के पिता ने युवक की हत्या का आरोप उसकी पत्नी और भाभी पर लगाया. पत्नी और भाभी दोनों सगी बहनें हैं तथा मृतक की अपनी पत्नी से बराबर विवाद होता रहता था. मंगलवार की शाम भी दोनों में मारपीट हुई थी. युवक के पिता की सूचना पर पहुंचे अपर थानाध्यक्ष राजपत कुमार ने घटनास्थल की छानबीन की और शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. बताया कि शव चौकी पर रखा हुआ था. शरीर पर कहीं भी जख्म के निशान नहीं थे. गर्दन सूजी हुई थी. शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह छह बजे बहिलवारा गंगौलियां गांव में जग्रनाथ सहनी की दो बहुएं चिल्लाने लगीं. आसपास के लोगों ने देखा कि अरविंद सहनी का शव चौकी पर पड़ा हुआ है. पत्नी और भाभी शव के पास बैठी है और अरविंद की आत्महत्या करने से मौत होने की बात बतायी. वहीं घर से कुछ दूरी पर मवेशी घर में रह रहे जग्रनाथ सहनी और उनकी पत्नी को बुधवार की सुबह सात बजे सूचना मिली. जग्रनाथ सहनी ने अपने पुत्र की हत्या का आरोपी दोनों बहू को बताते हुए पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की. मामला संदिग्ध लगने पर पुलिस द्वारा मृतक अरविंद की भतीजी से अलग ले जाकर पूछने पर अपनी मां और चाची द्वारा हत्या किये जाने का आरोप लगाया़ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए पत्नी और भाभी को हिरासत में लेकर थाना ले आयी. थाना प्रभारी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम में भेजते हुए दो महिलाओं को हिरासत में लिया गया है. मामले में परिजनों से आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें