15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांधी के विचारों का कोई विकल्प नहीं: सतीशचन्द्र दूबे

गांधी जयंती के अवसर पर बापू की कर्मभूमि पूर्वी चंपारण के जिला मुख्यालय मोतिहारी में सुबह से ही कार्यक्रमों का सिलसिला शुरू हुआ.

मोतिहारी. गांधी जयंती के अवसर पर बापू की कर्मभूमि पूर्वी चंपारण के जिला मुख्यालय मोतिहारी में सुबह से ही कार्यक्रमों का सिलसिला शुरू हुआ. सुबह सांसद राधा मोहन सिंह ने स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत महात्मा गांधी की स्मृति में निर्मित चरखा पार्क में स्वच्छता कार्य किया. कार्यक्रम में कोयला एवं खनन राज्य मंत्री, भारत सरकार सतीश चंद दुबे, सांसद पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह, विधायक पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार, डीएम सौरभ जोरवाल, अपर समाहर्ता मनीष कुमार, एसडीओ सदर श्वेता, नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव, महात्मा गांधी फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ आशुतोष शरण, चरखा पार्क निर्माण समिति के संयोजक मार्तण्ड नारायण सिंह सहित प्रशासनिक पदाधिकारियों सहित अन्य लोगों ने गांधी स्मारक पर एवं चरखा पार्क में बापू की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित की.उसके बाद चरखा पार्क के प्रेरणा परिसर के सभागार में बापू के प्रिय भजन “रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीता राम ” एवं “वैष्णव जन तो तेने कहिए जे, पीर पराई जाने रे ” सहित अन्य भजनों का गायन हुआ जिसका श्रवण अतिथियों एवं उपस्थित लोगों ने किया. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पार्पण लोक दर्शन प्रेरणा भवन में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पार्पण कर चम्पारण सत्याग्रह पर बने वृतचित्र को देखा. उसके बाद स्वच्छता पर रंगकर्मी एवं कवि धनुषधारी कुशवाहा के नेतृत्व में चेतना कला जत्था द्वारा नुक्कड़ नाटक “स्वच्छ भारत स्वास्थ्य भारत ” का प्रदर्शन हुआ. उक्त अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री श्री दुबे ने कहा कि विश्व में महात्मा गांधी के विचारों का कोई विकल्प नहीं है. वर्तमान समय में महात्मा गाँधी अधिक प्रासंगिक हैं.सांसद श्री सिंह ने कहा कि इंसान महान पैदा नहीं होता है, उसके विचार उसे महान बनाते हैं. विचार और काम की शुद्धता और सरलता ही महान लोगों को आम लोगों से अलग करती है. वे वही काम करते हैं, जो दूसरे करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें