मोतिहारी.राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती जिले भर में मनायी गयी. जगह-जगह पर कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें शिद्दत से याद किया गया. डीएम सौरभ जोरवाल सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों ने गांधी बाल उद्यान में स्थापित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर व लालबहादुर शास्त्री के तैलचित्र पर माल्यार्पण किया. कहा कि गांधी व शास्त्री के विचार सबों के लिए प्रासंगिक है. उनके आदर्शों पर चलने का सकंल्प दोहराया और कहा कि बदलते हालात में युवा पीढ़ी को उनके विचारों से अवगत कराने की जरूरत है. इसके बाद समाहरणालय के मुख्य प्रवेश द्वार से स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी. जिला स्थापना दिवस पर निकली प्रभात फेरी को डीएम ने हरी झंडी दिखाकर बच्चों को रवाना किया और अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने के लिए शुभकामनाएं दीं. प्रभातफेरी शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी. 25 वां भगवान गांधी पूजन यज्ञ का आयोजन
पर्यावरण संरक्षण को ले पौधा वितरण
इधर गांधी जयंती के अवसर पर ग्रीन एंड क्लीन संस्था की ओर से माइलस्टोन इंटरनेशनल स्कूल सिंघिया सागर के प्रांगण में आम एवं लीची का पौधा लगाया गया. शिक्षकों व कर्मियों को पौधे दिये गये और पर्यावरण संरक्षण के लिए काम करने पर जोर दिया गया. मौके पर ग्रीन एंड क्लीन के संस्थापक अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह ने कहा कि पेड़ पौधों का संरक्षण आने वाले पीढ़ियों के लिए काफी आवश्यक है.इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक मनीष कुमार, प्राचार्य महिमा वर्मा,साक्षी खेतान,राजेश सिंह,संजय कुमार टुन्ना,मुरली मनोहर,ओमप्रकाश व भोला साह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है