20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samastipur News: Accused beats up child: आरोपित का घर बताना पड़ा महंगा, बच्चे की कर दी पिटाई

Samastipur News: Accused beats up child:

Samastipur News: Accused beats up child : वारिसनगर : थाना क्षेत्र की बसंतपुर रमणी पंचायत अंतर्गत भादोघाट गांव में बुधवार को एक बच्चे को आरोपित का पता बताना पड़ा महंगा. नोटिस थामने के कुछ देर बाद आरोपी ने बच्चे की जमकर पिटाई कर दी. बच्चे की पहचान गांव के हिमनोज राम का पुत्र विवेक कुमार बताया गया है. जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी सह धारा 107 का आरोपी अंकुश कुमार को नोटिस देने महाल के चौकीदार गया था. वहां पर खेल रहे एक बच्चे विवेक कुमार से चौकीदार ने पूछा की इस गांव में आरोपित अंकुश कुमार का घर कौन सा है.

Samastipur News: Accused beats up child बच्चे ने चौकीदार को अंकुश का घर बताया दिया.

बच्चे ने चौकीदार को अंकुश का घर बताया दिया. चौकीदार उसे नोटिस थमा कर थाना वापस चला आया. चौकीदार के वापस होने के बाद ही घर दिखा देने से नाराज अंकुश ने विवेक को बुलाया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. परिजनों के सहयोग से बालक को उपचार के लिए पीएचसी लाया गया जहां से वो अपने परिजन के साथ थाना पहुंचा. इस संदर्भ में अपर थानाध्यक्ष शशिशंकर कुमार ने बताया कि दोपहर बाद बालक परिजन के साथ थाना पहुंचा था. घटना से संबंधित आवेदन प्राप्त हुआ है. संध्या गश्ती के दौरान पुलिस पदाधिकारी को जांच का जिम्मा सौंपा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें