19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News: राज्य सभा सांसद संजय झा ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा

Darbhanga News:पूर्व जल संसाधन मंत्री सह राज्यसभा सदस्य संजय कुमार झा व मंत्री मदन सहनी ने बुधवार को कोसी नदी के पश्चिमी व कमला नदी के पूर्वी तटबंध के बीच किरतपुर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित इलाका का दौरा किया.

Darbhanga News: घनश्यामपुर. पूर्व जल संसाधन मंत्री सह राज्यसभा सदस्य संजय कुमार झा व मंत्री मदन सहनी ने बुधवार को कोसी नदी के पश्चिमी व कमला नदी के पूर्वी तटबंध के बीच किरतपुर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित इलाका का दौरा किया. इस दौरान भूभोल, सिमरी, तेतरी, तरवारा, खैसा, जमालपुर, ढांगा, मुसहरिया सहित दर्जनों गांव का एनडीआरएफ टीम के साथ जायजा लिया. पुनाच कैम्प पर बाढ़ पीड़ितों का हालचाल जाना. उनकी समस्याओं का हरसंभव समाधान करने का आश्वासन दिया. पूर्व मंत्री संजय झा ने एसडीओ उमेश कुमार भारती को भुभोल गांव के निकट बिजली की व्यवस्था करने, सामुदायक किचन प्रारंभ करने, पेयजल के लिए चापाकल, शौचालय की व्यवस्था अविलंब करने का निर्देश दिया. मौके पर जदयू प्रदेश सचिव शिवनन्दन सिंह, एसडीपीओ मनीषचन्द्र चौधरी, सदर एसडीपीओ अमित कुमार, पूर्व जिपस दीपक कुमार मिश्र, किरतपुर बीडीओ युसूफ सिराज, थानाध्यक्ष राहुल कुमार सहित अन्य पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें