16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Four children freed in Samastipur, two smugglers arrested: मजदूरी के लिए जा रहे चार बच्चे मुक्त, दो तस्कर गिरफ्तार

Four children freed in Samastipur, two smugglers arrested:

Four children freed in Samastipur, two smugglers arrested: समस्तीपुर : स्थानीय समस्तीपुर जंक्शन पर चार नाबालिग बच्चों के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरपीएफ और रेल पुलिस की ओर से यह कार्यवाही की गई. जानकारी अनुसार आरपीएफ व जीआरपी के संयुक्त जांच के क्रम में प्लेटफार्म पर चार छोटे बच्चों को ले जाते हुए देखा गया. पूछताछ में बच्चों पर शक हुआ. इसके बाद दो मानव तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया. इसकी पहचान रोसड़ा के बैद्यनाथ सदा और कटिहार के कुटाई महतो के रूप में की गई. इसमें स्थानीय बच्चों के अलावा कटिहार के बच्चे भी शामिल थे. सभी बच्चों को काम करने के लिए अंबाला ले जाया जा रहा था. अम्बाला ले जाते समय समस्तीपुर में इन्हें रेस्क्यू किया गया. पूछताछ के उपरांत जीआरपी द्वारा कानूनी कार्रवाई की जा रही है. बच्चों को चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया है. इस अभियान में इंस्पेक्टर आरपीएफ वेद प्रकाश वर्मा, चंदन पासवान, पीके चौधरी, एसएस यादव, फैयाज खान, अमित कुमार, समीर कुमार आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें