छपरा
. अपनी चार सूत्री मांगों को लेकर सदर अस्पताल के 102 एंबुलेंस चालक व इएनटी कर्मी गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. जानकारी के अनुसार बुधवार को ही सिविल सर्जन को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का अल्टीमेटम 102 के एंबुलेंस चालकों व इएनटी कर्मियों द्वारा दिया गया था. सभी एंबुलेंस चालक सभी गाड़ियों को परिसर में खड़ा कर धरने पर बैठ गये. इस दौरान सभी कर्मियों ने नारा लगाते हुए सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस संदर्भ में एंबुलेंस महासंघ के प्रदेश संयोजक मोबसीर हुसैन ने बताया कि हमलोग अपने चार सूत्री मांगों में बकाया राशि का मान देय भुगतान, इएसआइ व पीएफ की राशि का अविलम्ब भुगतान, सभी कर्मचारियों का समायोन नयी सेवा प्रदाता में अविलंब सुनिश्चित करने एवं श्रम अधिनियम के तहत मान का भुगतान करना सुनिश्चित करने को कहा गया है.
102 सेवा बंद होने से बढ़ी परेशानी : जानकारी के अनुसार 102 सेवा एंबुलेंस बंद होने के बाद परेशानी बढ़ गयी है. मरीज एंबुलेंस के लिए दर बदर भटकने नजर आये. पटना जाने वाले मरीज निजी एंबुलेंस से मनमाना रुपया देकर पटना जाने को भी विवश थे. हालांकि पूरे दिन कोई गंभीर मरीज अस्पताल में नहीं पहुंचा. लेकिन आने वाले दिनों में अगर ऐसे ही स्थिति बनी रही तो गरीब मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है