24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन-जन की भागीदारी से ही स्वच्छ भारत का होगा निर्माण : डीडीसी

बुधवार को विभिन्न संगठनों की ओर से गांधी जयंती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित कर उनके आदर्शों पर चलने के संकल्प को दोहराया गया.

बक्सर.

बुधवार को विभिन्न संगठनों की ओर से गांधी जयंती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित कर उनके आदर्शों पर चलने के संकल्प को दोहराया गया. इसी क्रम में बक्सर किला मैदान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर काफी संख्या में उपस्थित लोगों ने नमन करते हुए तथागत हर्षवर्धन के नेतृत्व में जन सुराज के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पटना रवाना हुए. वहीं शहर के बाइपास रोड स्थित बिहार सेंट्रल स्कूल के परिसर में गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने उनके सत्याग्रह को जीवन में अपनाने पर जोर दिया. इस मौके पर प्रबंधक सरोज सिंह, शिक्षक अरुण उपाध्याय ने भी अपने विचार रखा. कार्यक्रम में विकास, आरजुू, रिमझिम, राज सिंह, रोशनी, अभिषेक, सुप्रिया, हरिओम समेत काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. जबकि गांधी जयंती के अवसर पर बक्सर के एमपी हाइस्कूल में चल रहे तीन दिवसीय स्वच्छता ही सेवा (स्वभाव स्वच्छता,संस्कार स्वच्छता) फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम के रंगारंग समापन के मौके पर भव्य कार्यक्रम का किया गया आयोजन रविवार के कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों के साथ स्थानीय लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केन्द्रीय संचार ब्यूरो पटना से नोडल अधिकारी सर्वजीत सिंह ने कहा कि इस फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से गांधी जी के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने का सफल प्रयास किया जा रहा है।हम जिस तरह से आज के समय मे अच्छा दिखने के लिए अपने मोबाइल मे फिल्टर का इस्तिमल करते है ताकि सुंदर दिखे।ठीक उसी प्रकार से प्रकृति ने भी हमारे हमारे पर्यावरण को सुंदर बनाया है. हमें उसको बचना होगा ताकि हम आने वाली पीढ़ी को एक सुंदर और स्वच्छ वातावरण दे सकें. गांधी जी स्वच्छता को लेकर निरंतर सजग रहे. हमें भी उनके विचारों का अनुसरण करना होगा. तभी हम आज के कार्यक्रम की मूल भवन से जुड़ पायेंगे. समापन समारोह के मुख्य अतिथि डी.पी.ओ,जलशक्ति,बक्सर शैलेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि हमें अपने विचरों में स्वच्छता रखना होगा तभी हम अपने आस-पास भी सफाई रख सकते है. स्वच्छता सिर्फ संबंधित विभाग या सरकार का काम नहीं है बल्कि हम सब के सार्थक प्रयास से संभव है. उन्होंने बच्चों से कहा कि जो भी कार्यक्रम हो रहा है उसको आपको ध्यान से सुनना होगा और उसमें भाग लेने होगा ताकि सभी जानकारियों से हम लाभान्वित हो सकेंगे. मंच का संचालन करते हुए कैम्प अधिकारी अमरेन्द्र मोहन ने कहा कि विभाग का मकसद है कि कार्यक्रम के माध्यम से संबंधित विषय की सही जानकारी लोगों तक पहुंच सके. उन्होंने दर्शकों के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया. प्रश्नों का सही जवाब देने वालों को पुरस्कार दिया गया. पुरस्कार प्राप्त करने वाले बच्चे काफी उत्साहित दिखे. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पंजीकृत सांस्कृतिक दल जन चेतना के कलाकारों द्वारा नाटक के मंचन के साथ गीत संगीत के कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी. समापन समारोह के अतिथियों द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर एमपी हाइस्कूल के प्रांगण में ‘एक पेड़ मां के नाम’ के अंतर्गत पौधा रोपण अभियान के तहत पर्यावरण को बचाने के लिया सघन पौधा रोपण किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य सहित विभाग के राकेश, अशोक कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे. स्वच्छता ही सेवा 2024 के अंतर्गत पटना उच्च न्यायालय के निर्देश में राष्ट्रव्यापी अभियान स्वच्छता ही सेवा 2024 के तहत श्रमदान कर न्यायालय परिसर, जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवं आसपास सफाई अभियान चलाया गया. अभियान का नेतृत्व अवर न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार नेहा दयाल किया ने किया. इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता, पारा लीगल वालंटियर एवं न्यायालय से जुड़े सभी व्यक्ति युवाओं को सफाई के लिए प्रेरित करें. प्रत्येक व्यक्ति अपने घर एवं आसपास के क्षेत्र में 10 से 15 मिनट अगर सफाई पर समय निकाल दे तो पूरे शहर की गंदगी समाप्त हो जायेगी तथा एक सुंदर वातावरण बनेगा. इस अवसर पर डालसा के चीफ विनय कुमार सिन्हा, डिप्टी चीफ कुमार मानवेंद्र, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सहायक दीपेश कुमार श्रीवास्तव, सुधीर कुमार आदि के न्यायालय के कई कर्मी, अधिवक्ता एवं अन्य कई लोग उपस्थित थे. बक्सर नगर के तीन महापुरुष स्थल जिसमे वीर कुंवर सिंह, बाबा साहेब व महात्मा गांधी के प्रतिमा स्थल की स्वच्छता के उपरांत सभी का माल्यार्पण किया गया. रेडिएंट पब्लिक स्कूल के परिसर में आयोजित गांधी जयंती के अवसर पर उनके आदर्शों पर चलने के संकल्प को दोहराया गया. इस दौरान पौधारोपण किया गया. इस मौके पर निदेशक जय प्रकाश सिंह, उप प्रधानाचार्य श्यामली सिंह, ओमप्रकाश राय, रेखा तिवारी, पुष्पा वर्मा, स्नेहा तिवारी, अंकिता सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे. वहीं मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय शाहाबाद क्षेत्र के सदस्यों ने दो अक्तूबर को गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती मनायी. इस मौके पर बिहार प्रांत के प्रदेश सचिव डॉक्टर दिलशाद आलम, भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धन्नजय राय, जिला उपाध्यक्ष मनोज पाण्डेय, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रियरंजन चौबे, राहुल दुबे, दुर्गेश उपाध्याय, रोहित मिश्र, विकास राय, अक्षय ओझा, आशु राय, अभय चौबे, महावीर गुप्ता समेत अन्य लोग उपस्थित रहे. वहीं डीएवी स्कूल में भी महात्मा गांधी की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य के मार्गदर्शन में सभी शिक्षक, एनसीसी के विद्यार्थी और उनके कोच उपस्थित रहे और स्वच्छता अभियान में अपना योगदान दिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें