11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौसा थर्मल पॉवर के निर्माण में आ रही सभी समस्याओं का निबटारा के लिए हर संभव मदद करने का मुख्य सचिव ने दिया निर्देश

चौसा थर्मल पॉवर प्रोजेक्ट में आ रही सभी समस्याओं का निष्पादन करने के लिए हर संभव मदद करने की बात बिहार सरकार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने कही.

बक्सर.

चौसा थर्मल पॉवर प्रोजेक्ट में आ रही सभी समस्याओं का निष्पादन करने के लिए हर संभव मदद करने की बात बिहार सरकार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने कही. वे बुधवार को निर्माणधीन चौसा थर्मल पावर परियोजना का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने एसजेवीएन के अधिकारियों व जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर परियोजना के विभिन्न पहलुओं की प्रगति की रिपोर्ट ली और परियोजना को जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूर्ण कर लेने के लिए प्रेरित किया. इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य को लेकर कई दिशा-निर्देश भी अधिकारियों को दी. तकरीबन ढाई घंटे तक मुख्य सचिव चौसा थर्मल पॉवर प्रोजेक्ट की परियोजना के बारे में बारीकियों से समझा. बुधवार मुख्य सचिव सबसे पहले यहां गति शक्ति कार्गों टर्मिनल की साइट पर पहुंचे. उन्होंने इसके निर्माण में आ रही समस्याओं को ससमय निष्पादित किए जाने पर एसटीपीएल के अधिकारियों के प्रति आभार जताया. वही व्यायलर का निरीक्षण पहली यूनिट के व्यायलर का लाइटप का सफलता पूवर्क बटन दबाया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोरोना काल में आयी आपदा को झेलकर अधिकारियों ने दिन रात मेहनत कर इसका नियत समय पर कार्य संपादित कर दिया. अधिकारियों से विचार-विमर्श के दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि इसके निर्माण में आ रही सभी बाधाओं को दूर करने के लिए केंद्र व राज्य सरकार सहयोग करने के लिए तैयार है. इस मौके पर उन्होने एसटीपीएल के अधिकारियों को मोटिवेट भी किया. मुख्य सचिव के परियोजना पधारने पर परंपरागत तरीके से स्वागत किया गया. परियोजना के महत्वपूर्ण घटक लाइट अप उनके कर कमलों द्वारा किया गया. उद्घाटन के समय जिला प्रशासन के उच्च अधिकारी एवं एसजेवीएन प्रबंध निदेशक एवं चेयरमैन सुशील शर्मा एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एसटीपीएल विकास शर्मा भी उपस्थित रहे. सीइओ विकाश शर्मा ने कहा कि यह एसटीपीएल के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जो सतत विकास के लिए अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग करने के प्रति हमारे समर्पण को दर्शाता है. यह नवाचार न केवल हमारी परिचालन दक्षता को बढ़ाएगा बल्कि एक हरित पर्यावरण में भी योगदान देगा. इस मौके पर जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल, एसपी शुभम आर्या, डीडीसी डॉ महेंद्र पाल, अपर समाहर्ता कुमानी अनुपमा सिंह, सदर अनुमंडलाधिकारी धीरेंद्र मिश्रा, एसजेवीएनएल के सीएफओ एन के झा, इसके पदाधिकारी व सलाहकार समेत कई लोग मौजूद रहे.

वीर कुंवर सिंह सेतु व कवलदह पार्क भी मुख्य सचिन ने लिया जायजा :

बुधवार को बक्सर पहुंचे एक दिवसीय दौरा पर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने सबसे पहले वीर कुंवर सिंह सेतु का जायजा लिया. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों को कई निर्देश भी जारी की. इसके बाद वे सीधे यहां से शहर के कवलदह पार्क पहुंचे. जहां गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस मौके पर उन्होंने कवलदह पार्क में लाइट लगाने, साफ-सफाई कराने व वृदजनों के लिए सुविधा उपलब्ध कराने से लेकर यहां निर्माणधीन बाल विज्ञान केंद्र के बारे में डीएम से जानकारी ली. वहीं नप के चेयरमैन कमरून निशा से शहर की साफ-सफाई से लेकर सभी जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने के बारे में भी निर्देश जारी की.

सदर विधायक ने मुख्य सचिव को सौंपा ज्ञापन :

एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा को सदर विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल दल ने मुलाकात कर विभिन्न मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा. मुख्य सचिव से मुलाकात के दौरान शिष्टमंडल दल ने शहर के खास महल व प्रमुख सड़कों का निर्माण करने को लेकर मांग पत्र सौंपा. शिष्टमंडल दल में दिलीप वर्मा समेत कई लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें