22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कलश स्थापना के साथ नवरात्र आज से शुरू

बाजारों में पूजन सामग्री की जमकर हुई खरीदारी

नवादा नगर. 10 दिनों तक चलने वाली दुर्गा पूजा गुरुवार को कलश स्थापना के साथ शुरू हो जायेगी. सभी पूजा पंडालों के अलावा विभिन्न मंदिरों व घरों में कलश स्थापना की तैयारी कर ली गयी है. ज्योतिषाचार्य धर्मेंद्र झा ने बताया कि नवरात्र में कलश स्थापना के लिए सबसे बेहतर समय सुबह ब्रह्म मुर्हुत 6:15 बजे से 7:22 बजे तक है. ढ़ोल, बाजा, भांगड़ा, घोड़े के साथ नवरात्र के लिए कलशयात्रा निकालने की तैयारी की गयी है. सूर्य धाम मंदिर, शोभनाथ मंदिर, गढ़ पर सूर्य मंदिर आदि स्थानों से जलभर कर लोग कलश स्थापना के लिए ले जाते हैं. बाजारों में नवरात्रा को लेकर विशेष भीड़ देखने को मिला. अस्पताल रोड की पूजा समिति की ओर से झारखंड से भांगडा व नालंदा से बैंड बुलाया गया है. न्यू एरिया पूजा पंडाल के द्वारा कलश यात्रा को लेकर विशेष तैयारी की गयी है. आयोजन से जुड़े अंशुमान शर्मा ने कहा कि कलशयात्रा में महिलाएं भी हिस्सा लेंगी. बैंड बाजे के साथ पुरे उत्साह से कलश स्थापना के लिए जल लाने का काम किया जायेगा. नगर में इंदिरा गांधी चौक, स्टेशन रोड, पार नवादा देवी स्थान आदि पूजा पंडालों की ओर से विशेष रूप से जल भरने की तैयारी की गयी है. बाजारों में खरीदारों की रही भीड़: बाजार में पूजा का जबरदस्त माहौल देखा गया. कलश, ढ़क्कन, दीया आदि की खरीदारी के साथ हीं माता के तस्वीर, पूजन सामाग्री, फल, मिठाई आदि की खरीदारी कर लोग पूजा के लिए व्यस्त दिखे. लोग नवरात्री की तैयारी के लिए ब्राह्मणों द्वारा दिये गये लिस्ट के अनुसार खरीदारी करते देखे गये. इधर दुर्गा पूजा समितियों के द्वारा कलश यात्रा के लिए जरूरी चुनरी, माथे पर लगाने वाली पट्टी आदि की खरीदारी के साथ हीं शस्त्रों व लाठी आदि की खरीद भी कर रहे थे. देवी स्थान पूजा समिति के धर्मपाल कुमार, पप्पु साव आदि ने कहा कि शक्ति की देवी मां दुर्गा की पूजा के लिए शस्त्र की खरीदारी का भी विशेष महत्व है. कई स्थानों पर स्थापित होती है प्रतिमा: नगर में कई स्थानों पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करके पूजा का अयोजन किया जाता है. गोंदापुर, गढ़ पर, कलाली रोड, मुस्लिम रोड, पुरानी बाजार, सब्जी बाजार, पूरानी बाजार हनुमान मंदिर के पास, गोला रोड, स्टेशन रोड, इंदिरा गांधी चौक, रेलवे कॉलनी, मिर्जापुर, तीन नंबर बस स्टैंड, अस्पताल रोड, हाट पर, गोर्वद्धन मंदिर, रामनगर, भगत सिहं चौक, थाना के पास, प्रसादबिगहा, प्रसादबिगहा दुर्गा मंडप, महावरी मार्केट, न्यू एरिया, सदभावना चौक, पारनवादा देवी स्थान, रेलवे गुमटी पार नवादा, मस्तानगंज, स्टेशन रोड स्थापित प्रतिमा, सोनारपट्टी में माता की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जाती है. स्थापित प्रतिमाओं में तीन नंबर बस स्टैंड, प्रसादबिगहा, मस्तानगंज, स्टेशन रोड, सोनारपट्टी में पत्थर की प्रतिमा स्थापित है. जल भरनेवाले स्थानों पर सफाई का दिखा अभाव नगर में सूर्यधाम मंदिर पर सबसे अधिक भीड़ कलश स्थापना के लिए रहती है. इसके अलावे शोभ मंदिर के कुंआ, गढ़ पर सूर्य मंदिर आदि से जल भरने का काम किया जाता है. मिर्जापुर सूर्य मंदिर तक जाने वाली सड़क पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है. गुरुवार को जल लाने के लिए पैदल जाने वाले श्रद्धालुओं को सबसे अधिक परेशानी होने वाली है. जल भरने के लिए नदी में अलग से स्थान नहीं बनाया गया है. दूसरे स्थानों पर स्थानीय स्तर पर लोगों के द्वारा साफ-सफाई व अन्य जरूरी इंतजाम किया जा रहा है. कलश स्थापना की विशेष बातें – कलश ईशान कोण या पूरब-उत्तर दिशा में स्थापित करें – कलश पर स्वास्तिक बनाएं, मौली बांधें – कलश पर अष्टभुजी देवी स्वरूप आठ आम के पत्ते लगाएं रोली, चावल, सुपारी, लौंग, सिक्का अर्पित करते हुए कलश स्थापित करें. नवरात्रि की तिथियां प्रतिपदा- चार अक्तूबर मां शैलपुत्री द्वितीय -चार अक्तूबर मां ब्रह्मचारिणी तृतीया-5/6 अक्तूबर मां चंद्रघण्टा चतुर्थी-सात अक्तूबर मां कुष्मांडा पंचमी-आठ अक्तूबर मां स्कंदमाता षष्ठी-9 अक्तूबर मां कात्यायनी सप्तमी-10 अक्तूबर मां कालरात्रि अष्टमी-11 अक्तूबर मां महागौरी नवमी-12 अक्तूबर मां सिद्धिदात्री (महानवमी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें