16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News: महापुरुषों के आदर्शों को आत्मसात करने की जरूरत

Bokaro News: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनी, महात्मा गांधी चौक सेक्टर चार व शास्त्री चौक सेक्टर छह पर हुए मुख्य कार्यक्रम

बोकारो, महात्मा गांधी की 155वीं व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 116 वीं जयंती बुधवार को बोकारो में मनायी गयी. सेक्टर चार स्थित गांधी चौक पर महात्मा गांधी जयंती का मुख्य कार्यक्रम आयोजित हुआ. वहीं सेक्टर छह स्थित शास्त्री चौक पर शास्त्री जी की जयंती का मुख्य कार्यक्रम आयोजित हुआ. आयोजन क्रमश : गांधी विचार मंच व लाल बहादुर शास्त्री सेवा समिति की ओर से किया गया. दोनों कार्यक्रम में बोकारो विधायक बिरंची नारायण, बीएसएल के प्रभारी निदेशक बीके तिवारी, उपायुक्त विजया जाधव, उप विकास आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद, डीआरडीए निदेशक मेनका, अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, डीसीएलआर प्रभाष दत्ता ने प्रतिमा पर पुष्प अपर्ण कर श्रद्धांजलि जाहिर किया. वक्ताओं ने कहा कि महापुरुषों के आदर्शों को हमें अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए. गांधी चौक पर नन्हें बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. बच्चों ने गांधी जी द्वारा गाये जाने वाले भजन रघुपति राघव राजाराम, पतित पावन सीताराम… की प्रस्तुति की. गांधी विचार मंच की ओर से सर्व धर्म सभा का भी आयोजन किया गया. सभी ने उनके विचारों, आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया. वहीं शास्त्री चौक पर पांच किसान व पांच पूर्व सैनिक को सम्मानित कर लाल बहादुर शास्त्री के जय जवान-जय किसान के नारा को बुलंद किया गया.

डीसी श्रीमती जाधव ने कहा कि महापुरुषों के आदर्शों को आत्मसात करने की जरूरत है. उनके जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत है. जहां महात्मा गांधी ने दुनिया को अहिंसा का पाठ सीखाया, वहीं शास्त्री जी ने देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अहम योगदान दिया. डीसी ने राष्ट्रपिता द्वारा स्वच्छता को अपनाने के दिशा में आमजनों को भी कार्य करने, अपने गली- मुहल्ला, आसपास के इलाकों को स्वच्छ रखने व दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करने की अपील की.

बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीके तिवारी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन के बारे में बताया. श्री तिवारी ने कहा कि महात्मा गांधी के आदर्श देश की हर पीढ़ी को कर्तव्य पथ पर चलने के लिए प्रेरित करता रहेगा. उन्होंने सभी धर्मों को एक समान मानने, सभी भाषाओं का सम्मान करने, पुरुषों-महिलाओं को बराबर का दर्जा देने का काम किया. श्री तिवारी ने शास्त्री जी को याद करते हुए कहा कि शास्त्री जी गुदड़ा के लाल थे, उनका व्यक्तित्व आज भी हमारे लिए प्रेरणा स्रोत है. इसके बाद उपायुक्त व अन्य पदाधिकारियों ने झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के बोकारो इकाई में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर नमन किया. डीसी के गोपनीय कार्यालय में भी महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनायी गयी.

ये थे मौजूद :

गांधी जयंती कार्यक्रम में मंच के अध्यक्ष दीपक गुप्ता, लक्ष्मण नायक, ओमप्रकाश गुप्ता, रेनू साह, त्रिपुरारी नाथ तिवारी, प्रदीप महतो, विनेश कुमार नायक, ओमप्रकाश गुप्ता, शैलेश बरनवाल, संतोष कुमार गुप्ता, प्रियंका अग्रवाल, सूर्यकांत गुप्ता, ज्योति लाल महतो, सहदेव साव, रंजीत बरनवाल,राजकुमार जायसवाल, दिलीप गुप्ता, पहलू महतो, ठाकुर दास, गोपाल साव, विक्रम महतो, प्रदीप गोराई सहित अन्य मौजूद थे. वहीं शास्त्री जयंती कार्यक्रम में लाल बहादुर शास्त्री सेवा समिति के अध्यक्ष संजय सिन्हा, जिला अध्यक्ष जयप्रकाश सिन्हा, महासचिव भइया प्रीतम, कार्यकारी अध्यक्ष संजय सिन्हा रतनलाल, संजय सिन्हा, ,ललेश सिन्हा, राज श्रीवास्तव, सुनीता सिन्हा, रीता सिन्हा, रागिनी अंबष्ट, प्रवीण कुमार, राहुल दर्द, गुंजन सिन्हा, हेमंत नारायण, अमित सिन्हा, ऐके अखौर, विजय कृष्ण सहाय, डॉ राजेंद्र प्रसाद विचार मंच के अध्यक्ष सूर्यकुमार सिन्हा व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें