बोकारो, विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर स्वीप कोषांग की ओर से विविध मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. लोकतंत्र में मतदान की भूमिका व एक-एक मत का महत्व से आमजनों को अवगत कराया गया. चास में वाॅकथाॅन, बीएस सिटी के सेक्टर टू सी में रन फाॅर वोट व रेडक्राॅस सोसाइटी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. उद्घाटन उप विकास आयुक्त गिरजाशंकर प्रसाद, डीपीएलआर मेनका, जिला भू अर्जन पदाधिकारी द्वारिका बैठा, जिला सहकारिता पदाधिकारी श्वेता गुड़िया, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खलखो ने किया. डीडीसी ने कहा कि जिस तरह जीवन की रक्षा के लिए रक्तदान जरूरी है, उसी तरह लोकतंत्र की मजबूती व रक्षा के लिए मतदान जरूरी है. रक्तदान से किसी का जीवन बचता है, तो मतदान से लोकतंत्र मजबूत होता है. डीडीसी ने आगामी विधानसभा आम चुनाव में जिम्मेवार नागरिक के रूप में सभी को अपना बहुमूल्य मतदान करने व दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की अपील की. उन्होंने मतदान दिवस के दिन पहले मतदान, फिर जलपान की बात कही. स्वीप कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी प्रभाष दत्ता, नोडल पदाधिकारी शक्ति कुमार ने मतदान के महत्व के बारे में बताया. उधर, नगर निगम चास क्षेत्र में मतदाता जागरूकता को लेकर वॉकथॉन का आयोजन किया गया. सभी मतदान से संबंधित नारा लगाते हुए धर्मशाला मोड़ से अमृत पार्क फेज पांच तक वॉकथॉन किया. उप विकास आयुक्त, अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार, चास एसडीओ ओम प्रकाश गुप्ता, सहायक नगर आयुक्त प्रियंका कुमारी समेत अन्य ने हिस्सा लिया. वहीं, नमामि गंगे अंतर्गत रन फॉर क्लीननेस व स्वीप कोषांग की ओर से रन फॉर वोट का आयोजन किया गया. जो सेक्टर टू सी डीएवी इस्पात विद्यालय परिसर से शुरू होकर गुरुद्वारा रोड, कला केंद्र, लेक रोड, राम मंदिर होते हुए पुनः डीएवी इस्पात विद्यालय सेक्टर टू सी आकर समाप्त हुई. बच्चों ने स्वच्छता की अपील की. साथ ही, आगामी विधानसभा चुनाव में सभी योग्य मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है